script68 दिन बाद सड़कों पर दौड़ेंगे ऑटो,टैक्सी ई-रिक्शा, सातों दिन खुलेंगी सैलून की दुकान | Auto, taxi e-rickshaws will run, salon shop will open all day | Patrika News

68 दिन बाद सड़कों पर दौड़ेंगे ऑटो,टैक्सी ई-रिक्शा, सातों दिन खुलेंगी सैलून की दुकान

locationभोपालPublished: Jun 02, 2020 10:31:45 am

Submitted by:

Amit Mishra

सैलून, फोटोकॉपी और फोटोग्राफी की दुकान को खोलने की अनुमति इस बार दी गई है।

68 दिन बाद सड़कों पर दौड़ेंगे ऑटो,टैक्सी ई-रिक्शा, सातों दिन खुलेंगी सैलून की दुकान

68 दिन बाद सड़कों पर दौड़ेंगे ऑटो,टैक्सी ई-रिक्शा, सातों दिन खुलेंगी सैलून की दुकान

भोपाल। अनलॉक 1.0 में आज से भोपाल में 68 दिन बाद ऑटो, टैक्सी, ई-रिक्शा सड़कों पर दौड़ेंगे। रेलवे स्टेशन से आने जाने वाले लोगों को राहत के साथ कार्यालय जाने वाले लोगों को भी आसानी होगी। सैलून, फोटोकॉपी और फोटोग्राफी की दुकान को खोलने की अनुमति इस बार दी गई है।

एक बार में पांच लोग ही आ सकेंगे
कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने सोमवार को धारा-144 में आदेश जारी कर दिए हैं। जिले के केटेनमेंट और बफर जोन में 30 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा। यहां नियमों का पालन करना अनिवार्य है। बाजार खोलने के बाद दुकानों पर एक बार में पांच लोग ही आ सकेंगे।

0755-2540822 फोन कर जानकारी प्राप्त करें
सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क, सैनिटाजर की व्यवस्था दुकान, शॉप पर करना जरूरी है। इस आदेश का रिव्यू 7 जून को फिर से किया जाएगा। अगर कहीं ढिलाई मिली तो इस व्यवस्था में परिवर्तन किए जा सकते हैं। रात 9 बजे से सुबह 5 बजे कफ्र्यू रहेगा, 65 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों , गर्भवती महिलाओं, बीमार व्यक्तियों का घर से निकलने पर रोक है। अगर किसी को कोई समाधान या कोई जानकारी करनी है तो वह कलेक्टोरेट के कंट्रोल रूम में 0755-2540822 फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

ये हुए नियमों में बदलाव

– सैलून, रेत, ईंट, गिट्टी, किराना, मेडिकल, चक्की, स्पेयर पार्टस की दुकानें सभी दिन खुलेंगी।

– भोपाल से बाहर मप्र के किसी जिले या राज्य के बाहर जाने पर अब पास की जरूरत नहीं होगी।
– स्कूल, कॉलेज, शिक्षा संस्थान, बन्द रहेंगे, 12 वीं कक्षा की परीक्षा शासन के निर्देशानुसार कराई जाएंगी।

– शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टोरेंट, जिम, स्विमिंग पूल, पार्क, बार, हाट बाजार, ऑडिटोरियम, हॉकर्स जोन, और धार्मिक स्थल, बन्द रहेंगे। इन के खोलने पर 7 जून क बाद फैसला हो सकता है।
– सामाजिक, राजनैतिक, खेल, शैक्षणिक, धार्मिक, मनोरंजन, समारोह, प्रतिबंधित रहेंगे। कंटेन्मेंट और बफर जोन में ओपीडी सेवाएं बन्द रहेंगी।

– अंतर जिला और जिले में बसों का संचालन सार्वजनिक परिवहन के रूप में नही हो सकेगा। शासकीय, अर्ध शासकीय, आशकीय ऑफिस 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे।
– शादी में 20 और अंतिम संस्कार में 10 लोग ही शामिल हो संकेंगे।

– रेस्टोरेंट और किचिन पार्सल और होम डिलेवरी ही कि जा सकेंगी।
– कोचिंग ऑनलाइन क्लास के लिये खुलेंगी। ग्रामीण क्षेत्र में सभी दुकानें सामान्य स्थिति में खुलेंगी।

– शहर को तीन सेक्टर में बांट कर मार्केट की दुकानों को दिन और सामान के आधार पर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है।

 

शहरी क्षेत्र में बाजार खेलने की स्थिति
नगर निगम सीमा, पुराने भोपाल, बैरागढ़ के कंटेनमेंट और बफर ज़ोन को छोड़कर थोक बाजार एवं रिटेल मार्केट के विक्रेताओं को समस्त वस्तुओं के लोडिंग ,अनलोडिंग ,परिवहन एवं बिक्री की अनुमति दी गई है।

– सोमवार और गुरुवार

कपड़ा, जूते ,चप्पल, स्टेशनरी, फोटोकॉपी, फोटोग्राफी, होजरी और किताब की दुकान
– मंगलवार और शुक्रवार

इलेक्ट्रॉनिक, हार्डवेयर, इलेक्ट्रिकल्स, फर्नीचर, प्लाई , आरा मशीन एवं मोबाइल की दुकान खोली जा सकेंगी।
– बुधवार और शनिवार

ज्वेलरी सराफा, बर्तन ,कॉस्मेटिक, पर्स, चूड़ी, टेंट हाउस, वाहन रिपेयर, स्पेयर पाट्र्स और मेडिकल की दुकानें पूर्व अनुसार खुलेंगी।

पुराने शहर में दुकान खोलने की व्यवस्था
चौक बाजार ,सराफा चौक, लखेरापुरा, इब्राहिमपुरा, नदीम रोड, लोहा बाजार ,मारवाड़ी रोड, लालवानी रोड , इतवारा रोड, के आसपास की दुकानें

– सोमवार एवं गुरुवार
रेडीमेड होजरी इलेक्ट्रॉनिक,कपड़ा चादर , पर्दे, कुशन, टॉबिल, कंबल, कवर, चूड़ी, पर्स , बटुआ, क्रोकरी, टेंट हाउस, एवं अन्य सामान की दुकान खोली जा सकेगी ।

– मंगलवार एवं शुक्रवार
सर्राफा, होलसेल होजरी, रेडीमेड फुटवियर ,क्रॉकरी ,होलसेल कॉस्मेटिक एवं जनरल स्टोर की दुकान खोली जा सकेंगी – बुधवार एवं शनिवार

साड़ी, सूटिंग, शटिंग कपड़ा, कॉस्मेटिक होलसेल, स्टेशनरी /इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होलसेल, फोटोकॉपी, फोटोग्राफ,मार्केट खोले जा सकेंगे ।

बैरागढ़, लालघाटी, गांधी नगर के लिए ये व्यवस्था
शनिवार और मंगलवार को छोड़कर बाकी के 5 दिन मार्केट खुला रहेगा जिसमें कपड़ा, जूते, चप्पल, बर्तन सराफा मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिक हार्डवेयर की दुकानें शामिल हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो