भोपालPublished: Sep 22, 2022 09:59:05 am
deepak deewan
मंत्री का ऐलान, 105 वर्गमीटर तक ऑनलाइन आवेदन शुल्क के साथ तुरंत मिलेगी स्वीकृति
भोपाल. मध्यप्रदेश में अपना मकान बनवानेवालों के लिए अच्छी खबर है.
अब मकान बनाने के लिए बिल्डिंग के नक्शे की मंजूरी ऑटोमैटिक तरीके से डीम्ड फॉर्मूले में मिलेगी। यानी कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर नक्शे की डिजिटल प्रति लगाकर शुल्क जमा करेगा तो तय प्रक्रिया में उसे मंजूर माना जाएगा। टीएनपीसी, नगर निगम या अन्य जगह चक्कर नहीं काटने होंगे।