scriptAutomatic deemed formula applied in house maps | बड़ा कदमः मकान के नक्शों को अब तुरंत मिलेगी मंजूरी, ऑटोमैटिक डीम्ड फॉर्मूला लागू | Patrika News

बड़ा कदमः मकान के नक्शों को अब तुरंत मिलेगी मंजूरी, ऑटोमैटिक डीम्ड फॉर्मूला लागू

locationभोपालPublished: Sep 22, 2022 09:59:05 am

Submitted by:

deepak deewan

मंत्री का ऐलान, 105 वर्गमीटर तक ऑनलाइन आवेदन शुल्क के साथ तुरंत मिलेगी स्वीकृति

house_mp.png

भोपाल. मध्यप्रदेश में अपना मकान बनवानेवालों के लिए अच्छी खबर है.
अब मकान बनाने के लिए बिल्डिंग के नक्शे की मंजूरी ऑटोमैटिक तरीके से डीम्ड फॉर्मूले में मिलेगी। यानी कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर नक्शे की डिजिटल प्रति लगाकर शुल्क जमा करेगा तो तय प्रक्रिया में उसे मंजूर माना जाएगा। टीएनपीसी, नगर निगम या अन्य जगह चक्कर नहीं काटने होंगे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.