scriptबड़ी कार्रवाई शुरु : ट्रैफिक बिगाड़ने वाले ऑटो होंगे बंद | autos that spoil traffic will be ban in madhya pradesh smart cities | Patrika News

बड़ी कार्रवाई शुरु : ट्रैफिक बिगाड़ने वाले ऑटो होंगे बंद

locationभोपालPublished: Nov 25, 2021 07:13:45 pm

Submitted by:

Faiz

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर समेत अन्य स्मार्ट सिटी का ट्रैफिक बिगाड़ने वाले अवैध ऑटो के खिलाफ परिवहन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

News

बड़ी कार्रवाई शुरु : ट्रैफिक बिगाड़ने वाले ऑटो होंगे बंद

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर समेत अन्य स्मार्ट सिटी का ट्रैफिक बिगाड़ने वाले अवैध ऑटो के खिलाफ परिवहन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देश पर परिवहन विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर बगैर परमिट, फिटनेस एवं प्रदूषण प्रमाण पत्र के दौड़ रहे इन सवारी ऑटो को बंद करने का फैसला लिया है।


भोपाल में बुधवार को कार्रवाई के दूसरे दिन अवैध रूप से चल रहे 150 ऑटो को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रोककर जब्त किया। परिवहन अपर आयुक्त अरविंद सक्सेना ने बताया कि, प्रदेश के सभी शहरों में परिवहन उड़न दस्ते एवं स्थानीय पुलिस के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है।

 

पढ़ें ये खास खबर- ‘सरकार’ के सामने ब्यूरोक्रेसी पर भड़के विधायक, बोले- प्रमुख सचिव और कलेक्टर हमारी नहीं सुनते


प्रदेशभर से 800 से अधिक ऑटो जब्त, कार्रवाई जारी

प्रदेश स्तर पर शुरुआती दो दिवसीय कार्रवाई के दौरान 800 से अधिक वाहनों को जब्त किया जा चुका है। इसकी रिपोर्ट उच्च न्यायालय में चल रही सुनवाई में प्रस्तुत की जा रही। न्यायालय के निर्देश पर अधिवक्ता सतीश वर्मा एवं काउंसिल के सुझाव को मध्य प्रदेश ऑटो विनियम योजना के निर्माण में शामिल किया जा रहा है।

 

NSUI कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, प्रदेश सचिव समेत कई घायल, देखें Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x85vnon
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो