scriptबैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ, DGP ने खिलाड़ियों दी शुभकामनाएं | badminton tournament latest news | Patrika News

बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ, DGP ने खिलाड़ियों दी शुभकामनाएं

locationभोपालPublished: Dec 16, 2018 02:46:12 pm

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

लाल परेड में ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ, DGP ने खिलाड़ियों दी शुभकामनाएं

badminton tournament latest news

badminton tournament latest news

भोपाल. पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने लाल परेड मैदान के जिम्नेजियम हॉल में सात दिवसीय लाल परेड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंम्भ किया। यह टूर्नामेंट 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक चलेगा जिसमें जूनियर, सीनियर एवं वेटरेन ग्रुप में प्रतिस्र्पधायें होगीं।

इस पुलिस महानिदेशक ने कहा कि जिस हिसाब से यह टूर्नामेंट साल दर साल आगे बढ़ रहा है भविष्य में राष्ट्रीय स्तर तक जा सकता है। खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं जो हमें उर्जावान एवं सकारत्मक बनाते हैं। उन्होंने खेल के आयोजन के लिये लाल परेड ग्राउंड स्पोर्टस क्लब, भोपाल के अधिकारियों को बधाई दी तथा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी ।

क्लब के संरक्षक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पवन जैन ने कहा कि खेलों में भारत देश तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है और गर्व की बात है कि खेलों में बच्चियों एवं महिलाओं का प्रतिशत बढ़ा है। कई अन्र्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में बच्चियां भारत का परचम लहरा रही हैं। इस टूर्नामेंट मे प्रदेश के कई जिलों के तीन सौ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

badminton tournament latest news
IMAGE CREDIT: badminton n tournament latest news

क्लब के प्रेसीडेंट अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विपिन माहेश्वरी ने कहा कि पांचवे ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रदेश के कई जिलों से 490 आवेदन आये थे जिसमें से तीन सौ प्रतिभागियों का चयन किया गया है। इस टूर्नामेंट में प्रतिवर्ष बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है। लाल परेड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट-2018 में जूनियर, सीनियर एवं वेटरेन केटेगरी में मैच खेले जायेंगे।

जूनियर केटेगिरी में अन्डर-11 से अन्डर-17 तक बॉयस एवं गर्ल्स की सिंगल एवं डबल्स प्रतियोगितायें होगीं। प्रथम दिवस विभिन्न केटेगिरी में 75 मैच खेले जायेगें। इस अवसर पर विशेष पुलिस महानिदेशक ट्रान्सपोर्ट शैलेन्द्र श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई विजय कटारिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं खिलाड़ियों सहित उनके प्रशिक्षक तथा अभिभावक उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो