भोपाल

रेलवे स्टेशन पर हाईटेक हुई सुरक्षा, बैग में रखी पिस्टल स्कैन हुई तो बज उठा अलार्म

अब प्लेटफॉर्म पर बिना स्कैनिंग नहीं ले जा सकेंगे सामान

भोपालFeb 23, 2020 / 01:08 am

विकास वर्मा

रेलवे स्टेशन पर हाईटेक हुई सुरक्षा, बैग में रखी पिस्टल स्कैन हुई तो बज उठा अलार्म

भोपाल. भोपाल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा अब हाईटेक हो गई है। दरअसल यहां दो साल से खराब पड़े लगेज स्कैनर के स्थान पर अब नया लगेज, बैग स्कैनर लगा दिया गया है। करीब 25 लाख रुपए लागत वाली इस मशीन का दो साल तक लगाने वाली कंपनी ही मेंटेनेंस करेगी। मशीन का संचालन सोमवार से विधिवत शुरू कर दिया जाएगा। इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निहाल सिंह ने बताया कि यह लगेज स्कैनर पहले की तुलना में ज्यादा हाईटेक है। ट्रायल के दौरान बैग में पिस्टल रखकर स्कैनर से निकाली तो अलार्म बज उठा। इसके अलावा इसमें पहले की तुलना में अधिक स्पष्ट दिखाई दे रहा है। इससे प्रतिबंधित वस्तुएं स्टेशन नहीं जा पाएंगी। उन्होंने बताया कि हमारे 16 आरपीएफ जवानों की ट्रेनिंग हो चुकी है। यहां उनके बैठने के लिए कैबिन बनवाया जा रहा है। सोमवार से इसे पूरी तरह से संचालित किया जाने लगेगा।

वर्ष 2017 में खराब हो गई थी मशीन
बता दें कि भोपाल रेलवे स्टेशन पर रोजाना औसतन करीब 60 से 80 हजार यात्रियों का आना-जाना होता है। सुरक्षा के लिहाज से भोपाल रेलवे स्टेशन पर अन्य सुरक्षा इंतजाम तो थे लेकिन लगेज स्कैनर पिछले दो सालों से खराब होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था कमजोर साबित हो रही थी। इससे पहले रेलवे द्वारा वर्ष 2015 में करीब 32 लाख की लागत की लगेज स्कैनिंग मशीन लगाई हुई थी। दो साल मेंटेनेंस की गारंटी खत्म होने के बाद जब वर्ष 2017 में यह मशीन खराब हुई तो इसे सुधरवाया नहीं गया।

Hindi News / Bhopal / रेलवे स्टेशन पर हाईटेक हुई सुरक्षा, बैग में रखी पिस्टल स्कैन हुई तो बज उठा अलार्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.