डॉ. राय के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यालय में उपसचिव ने अजाक थाने में केस दर्ज कराया गया था। व्यापमं की शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा के स्क्रीनशॉट वायरल करने के मामले में यह शिकायत की गई थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने उन्हें दो दिन पहले दिल्ली की एक होटल से गिरफ्तार किया था। इसके बाद क्राइम ब्रांच शुक्रवार को उन्हें भोपाल लाई।
यहां मेडिकल कराने के बाद डॉ. राय को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें एक दिन की रिमांड पर क्राइम ब्रांच को सौंप दिया। शनिवार को रिमांड खत्म होने पर उन्हें दोबारा कोर्ट में पेश किया गया। तब कोर्ट ने डॉ. राय को जमानत दे दी। यहां से उन्हें 50 हजार के मुचलके पर रिहा किया गया। डॉ. राय के खिलाफ शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा के स्क्रीनशॉट वायरल करने के मामले में केस दर्ज कराया गया था जिसपर उनकी गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तारी के बाद सरकार ने उन्हें निलंबित भी कर दिया है।
क्या है मामला
वर्तमान में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यालय में उपसचिव के पद पर पदस्थ लक्ष्मणसिंह मरकाम की शिकायत पर डॉ. राय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मरकाम ने शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा के स्क्रीनशॉट वायरल करने के मामले में डॉ. राय पर सार्वजनिक रूप से छवि धूमिल करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर गलत और भ्रामक पोस्ट जारी करने का आरोप लगाया था। पुलिस को शिकायत दर्ज करते हुए आनंद राय के साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा को भी आरोपी बनाया गया था पर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया।