scriptBan on construction of 300 bed hospital | 300 बेड के अस्पताल के निर्माण पर रोक | Patrika News

300 बेड के अस्पताल के निर्माण पर रोक

locationभोपालPublished: Jun 20, 2023 01:30:46 am

Submitted by:

brajesh tiwari

जगह की कमी के कारण निर्माण कार्य होल्ड किए, फ्रीज बंद तो फार्मासिस्ट सस्पेंड
मेडिकल एजुकेशन कमिश्नर ने किया बीएमसी का निरीक्षण

Ban on construction of 300 bed hospital
Ban on construction of 300 bed hospital
सागर. मेडिकल एजुकेशन कमिश्नर पंकज जैन अपनी टीम के साथ सोमवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचे। कमिश्नर ने विभिन्न बड़े निर्माण कार्यों और विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली वहीं उनकी दो टीमों ने बीएमसी और जिला अस्पताल का अलग-अलग निरीक्षण किया। बीएमसी में जगह की कमी को देखते हुए उन्होंने ऑडिटोरियम के पीछे बनने वाले 300 बेड के नए अस्पताल भवन और जिला अस्पताल से मिली 25 हजार वर्गफीट पर बनाई जा रहे 50 बेड के क्रिटिकल केयर सेंटर की कार्रवाई को होल्ड कर दिया है। प्रबंधन से कहा कि ये निर्माण जनसुविधाओं के अनुसार नहीं हो रहे हैं। निरीक्षण के दौरान विभागीय कमिश्नर ने छोटी-छोटी गलतियों पर भी प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई और स्टोर रूम में फ्रीज बंद होने पर एक फार्मासिस्ट को सस्पेंड करने के निर्देश दे दिए।मेडिकल एजुकेशन कमिश्नर पंकज जैन सुबह करीब 9.45 बजे बीएमसी पहुंचे और सीधा डीन ऑफिस पहुंचकर डीन डॉ. आरएस वर्मा, अधीक्षक एसके पिप्पल के साथ बैठक शुरू कर दी। कमिश्नर ने बीएमसी को हालही में मिले करीब 201 करोड़ रुपए के खर्चों पर जानकारी ली। प्रबंधन ने बताया कि इन पैसों से बीएमसी परिसर में करीब 300 बेड का अस्पताल भवन, तिली में 2 छात्रावास बनाए जाना हैं। 50 बेड के क्रिटिकल केयर सेंटर में भी व्यवस्थाएं की जाएंगी। 250 एमबीबीएस व करीब 90 पीजी छात्रों व शिक्षकों के पढऩे-पढ़ाने, रहने और अन्य व्यवस्थाएं होंगी। नए उपकरण खरीदे जाएंगे। कमिश्नर ने सभी निर्माण कार्यों का नक्सा देखा, फाइनल डीपीआर पर चर्चा की। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने प्रोजेक्टर से सभी निर्माण कार्यों को समझाया, लेकिन परिसर में ओपन स्पेस कम हो जाने के मुद्दे पर सहमति बनी कि परिसर में नया अस्पताल भवन न बनाकर दूसरी जगह बनाया जाए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.