scriptइस बार देर से आ सकती है आपकी सैलरी, लगातार 3 दिनों तक बंद रहेंगे सभी बैंक | Bank holidays 2020 : On These Dates all Banks Will Be on Holiday | Patrika News

इस बार देर से आ सकती है आपकी सैलरी, लगातार 3 दिनों तक बंद रहेंगे सभी बैंक

locationभोपालPublished: Jan 20, 2020 12:36:49 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

जानिए कब से कब तक बंद रहेंगे बैंक…..

भोपाल। अगर आपकी सैलरी हर बार 30 या 31 जनवरी को आती है तो इस बार ये लेट हो सकती है। वहीं अगर आप बैंक के कामों को रने का सोच रहे है तो तुरंत कर लें क्योंकि लगातार तीन दिनों तक मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं। आने वाली 31 जनवरी से बैंक यूनियनों ने दो दिन की हड़ताल की घोषणा की है। जिसके चलते 31 जनवरी और एक फरवरी 2020 को हड़ताल के चलते बैंक बंद रहेंगे। वहीं दो फरवरी को रविवार है, इसलिए उस दिन भी आप बैंक का कोई कामकाज नहीं कर पाएंगे। यही कारण है कि आपकी जनवरी महीने की सैलरी भी लेट हो सकती है।

sbi-1579430802.jpg

कहा ये भी जा रहा है कि यूनियन ने मार्च के महीने में तीन दिन और एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का एलान किया है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) ने कहा है कि 31 जनवरी और एक फरवरी को बैंकों में हड़ताल रहेगी। वहीं मार्च में 11,12,13 तारीख को भी हड़ताल रहेगी। बैंक यूनियन ने एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की भी घोषणा की है। इसलिए अगर आपको बैंक का कोई भी काम पूरा करना है तो अभी कर लें।

all-india-bank-employees-association-strike_05e62f62-380e-11ea-bb16-55584621af3a.jpg

जानिए क्यों रहेगी बैंकों की हड़ताल

आने वाली 31 जनवरी और एक फरवरी को बैंकों में हड़ताल रहेगी। इसका कारण वेतन वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिलना है। दिल्ली प्रदेश बैंक कर्मचारी संगठन के महासचिव अश्वनी राणा ने बताया है कि बैंक एसोसिएशन ने वेतन में 12.5 फीसदी वृद्धि करने का प्रस्ताव दिया है, जो कि मंजूर नहीं है। यही कारण है कि मध्यप्रदेश सहित देश के सभी सरकारी बैंकों में कर्मचारी हड़ताल करेंगे।

160120201753_0_capture.jpg

ये हैं बैंक यूनियन की मांगे

– वेतन में कम से कम 20 फीसदी की वृद्धि की जाए
– रिटायर होने पर मिलने वाले लाभ को आयकर से बाहर करना
– बेसिक पे में स्पेशल भत्ते का विलय किया जाए
– पेंशन का अपडेशन हो
– बैंकों की कार्यप्रणाली पांच दिन की हो
– परिवार को मिलने वाली पेंशन में सुधार किया जाए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो