scriptआज ही निपटा लें सारे काम, दिसंबर में कई दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट | Bank Holidays in December 2021 | Patrika News

आज ही निपटा लें सारे काम, दिसंबर में कई दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

locationभोपालPublished: Dec 01, 2021 04:28:20 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

वक्त से पहले निपटा लें अपने काम…..

भोपाल। अगर आप भी दिसंबर महीने में बैंक से जुड़े काम कराना चाहते हैं तो जल्द निपटा लें क्योंकि दिसंबर महीने में 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से हर महीने बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है, दिसंबर महीने की भी लिस्ट आ चुकी है। इसके मुताबिक, दिसंबर में 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो एक बार लिस्ट चेक कर लें कि कब-कब बैंक बंद रहेंगे, ताकि आप अपने बैंकिंग कामकाज का प्लान कर सकें।

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की छुट्टियों की सूची में तीन कैटेगरी होती हैं। इनमें अलग-अलग राज्यों की छुट्टियां, धार्मिक छुट्टियां और अन्य त्योहार शामिल हैं। इसके तहत देश के अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहते हैं। मध्यप्रदेश के बैंकों में भी कई दिन बैंक बंद रहेंगे। यहां देखें पूरी लिस्ट….


– 3 दिसंबर को पणजी में फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर पर बैंक बंद रहेंगे।
– 5 दिसंबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
– 11 दिसंबर को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
– 12 दिसंबर को रविवार के साप्ताहिक अवकाश पर बैंकों में काम नहीं होगा।
– 18 दिसंबर को यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी पर शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे।
– 19 दिसंबर को रविवार को साप्ताहिक अवकाश पर कामकाज बंद रहेंगे।
– 24 दिसंबर को क्रिसमस पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे।
– 25 दिसंबर को क्रिसमस पर बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद रहेंगे।
– 26 दिसंबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश है।
– 27 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण आइजोल में बैंक बंद रहेंगे।
– 30 दिसंबर को यू कियांग नॉन्गबाह पर शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे।
– 31 दिसंबर को न्यू ईयर्स इवनिंग पर आइजोल में बैंक में कामकाज नहीं होगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x85zi5s
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो