scriptकई दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें अपने जरूरी काम | Banks will be closed for many days in February | Patrika News

कई दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें अपने जरूरी काम

locationभोपालPublished: Jan 27, 2022 01:43:40 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

अगले महीने फरवरी 2022 में बैंकों में रहेंगी कई सारी छुट्टियां …..

भोपाल। जनवरी का महीना खत्म होने वाला है। अगले महीने फरवरी 2022 में 12 दिन बैंकों में काम-काज बंद रहेगा यानी कि महीने के 28 दिनों में 12 दिन बैंक से जुड़े कार्य नहीं कर पाएंगे. यहां यह ध्यान रहे कि देश भर के सभी बैंक 12 दिन नहीं बंद रहेंगे क्योंकि केंद्रीय बैंक RBI द्वारा जो छुट्टियां तय की जाती हैं, उनमें से कुछ क्षेत्रीय हैं। इसका साफ मतलब ये हैं कि हर राज्य में बैंक बंद नहीं रहेंगे।

केवल कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई द्वारा तय अगले महीने 2, 5,15,16,18 और 19 फरवरी की छुट्टियां नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत हैं। अगर आप अगले महीने बैंक से जुड़े किसी कार्य को करने का प्लान बना रहे हैं तो पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें…..

फरवरी 2022 में बसंत पंचमी, गुरू रविदास जयंती और डोलजात्रा समेत 6 छुट्टियां पड़ेंगी, इस अवसर पर अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। और हर बार की तरह दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। कुल मिलाकर अगले महीने 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, इस दौरान एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, नेट बैंकिंग और अन्य सेवाओं का उपयोग किया जा सकता है।


फरवरी 2022 में बैंकों के छुट्टियों की सूची

2 फरवरी: सोनाम लोच्चर (गंगटोक में बैंक बंद)
5 फरवरी: सरस्वती पूजा/श्री पंचमी/बसंत पंचमी (अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक बंद)
6 फरवरी: रविवार
12 फरवरी: माह का दूसरा शनिवार
13 फरवरी: रविवार
15 फरवरी:मोहम्मद हजरत अली जन्मदिवस/लुई-नगाई-नी (इंफाल, कानपुर, लखनउ में बैंक बंद)

16 फरवरी: गुरू रविदास जयंती (चंडीगढ़ में बैंक बंद)
18 फरवरी: डोलजात्रा (कोलकाता में बैंक बंद)
19 फरवरी:छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (बेलापुर, मुंबई, नागपुर में बैंक बंद)
20 फरवरी:रविवार
26 फरवरी:माह का चौथा शनिवार
27 फरवरी:रविवार

https://www.dailymotion.com/embed/video/x87cvm6
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो