scriptनवंबर 2019 में इन 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले ही कर लें कैश के इंतजाम से लेकर सारे काम | Banks Will Be Closed In India For These 12 Days In november 2019 | Patrika News
भोपाल

नवंबर 2019 में इन 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले ही कर लें कैश के इंतजाम से लेकर सारे काम

कहीं गड़बड़ा न जाए आपकी सारी प्लानिंग…

भोपालNov 02, 2019 / 05:02 pm

दीपेश तिवारी

नवंबर 2019 में इन 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले ही कर लें कैश के इंतजाम से लेकर सारे काम

नवंबर 2019 में इन 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले ही कर लें कैश के इंतजाम से लेकर सारे काम

भोपाल। वर्ष 2019 का नवंबर माह शुरू हो चुका है,ऐसे में बैंकों को लेकर हर किसी के अपने कुछ खास कार्य होते हैं। जिन्हें वह निपटाने के लिए एक खास प्लानिंग तैयार करता है।

ऐसे में यदि आपकी प्लानिंग के दिन ही बैंक बंद निकले तो सारे कार्य गड़बड़ा जाते हैं। ऐसे में उचित है कि आपको पहले से ही अपने बैंक कब बंद रहेंगे इसकी जानकारी हो।
जानकारों की मानें तो हर व्यक्ति के जीवन में पैसा अत्यधिक महत्व रखता है। वहीं आज के दौर में इसका मुख्य जुड़ाव सीधे तौर पर बैंक bank से है। बैंकों में चाहे छोटी सी भी बात हो लोग चिंता में पड़ जाते हैं।
चाहे हड़ताल हो या लगातार कुछ दिनों की छुट्टियां bank holidays या कुछ भी ऐसा लोगों को बैंक के बंद होने से परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है।

दरअसल आज के समय में सभी लोगों को बैंक का काम आए दिन लगा रहता है और कई बार हम बैंक जाते हैं तो पता चलता है कि बैंक बंद है। जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस माह यानि 2019 नवंबर में यदि आपने बैंकों को लेकर अपनी पहले से तैयारी नहीं की है, तो आप काफी ज्यादा दिक्कत में आ सकते हैं।

नवंबर 2019 में इन 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले ही कर लें कैश के इंतजाम से लेकर सारे काम
ऐसे में आपको भी इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए हम आपको पहले ही बता देते हैं कि इस महीने में किस-किस दिन बैंक बंद रहेगा।
कुल मिलाकर अगर आपको बैंक का कोई भी कार्य करना है तो आपके लिए ये खबर बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए क्योंकि आरबीआई की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नवंबर में बैंक एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 12 दिन बंद रहेंगे।
ज्ञात हो कि इन आठ छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं। इस दौरान खाताधारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अगर बैंक से जुड़ा कोई भी कार्य शेष है तो उसे समय पर पूरा कर लीजिए।
इस महीने छठ पूजा, गुरु नानक जयंती, कन्नड राज्योत्सव, वांग्ला फेस्टिवल, आदि के चलते बैंक बंद रहेंगे। आइए जानते हैं नवंबर में किस दिन बैंक बंद रहेंगे।

दिनांकस्थानकारण
01 नवंबर 2019बंगलूरू और इम्फालकन्नड राज्योत्सव
02 नवंबर 2019पटना और रांचीछठ पूजा
03 नवंबर 2019सभी राज्यरविवार
08 नवंबर 2019शिलॉन्गवांग्ला फेस्टिवल
09 नवंबर 2019सभी राज्यमहीने का दूसरा शनिवार
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: bank-holidays
10 नवंबर 2019सभी राज्यरविवार
12 नवंबर 2019बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर

गुरु नानक जयंती
15 नवंबर 2019बंगलूरू, जम्मू और श्रीनगरकनकदास जयंती और ईद-उल-मिलाद-उल-नबी
17 नवंबर 2019सभी राज्यरविवार
19 नवंबर 2019गैंगटॉकल्हाबब दुचेन
23 नवंबर 2019सभी राज्यसेंग कट स्नेम, चौथा शनिवार
24 नवंबर 2019सभी राज्यरविवार

Home / Bhopal / नवंबर 2019 में इन 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले ही कर लें कैश के इंतजाम से लेकर सारे काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो