script

कोरोना के चलते 15 मई तक बैंकों की शाखाओं में दोपहर 3 बजे तक होगा काम

locationभोपालPublished: May 02, 2021 11:18:10 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

इस बारे में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने निर्देश जारी कर दिए हैं…

bank.png

bank

भोपाल। पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना का संकट (coronavirus) छाया हुआ है। हालांकि पिछले चार दिन से स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 12,379 संक्रमित मिले हैं। जबकि मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। 30 अप्रैल को 103 मौतें सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज की गईं, जबकि मौतों की वास्तविक संख्या ज्यादा है। एक्टिव केस में तीसरे दिन भी कमी आई है। अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 88,511 हो गई है।

MUST READ: कलेक्टर ने दिए आदेश, 10 मई की सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउ

bank.jpg

जारी किए निर्देश

हालांकि अभी भी हमें पूरी तरह से सावधानी बरतनी होगी। वहीं बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में अब 15 मई तक बैंकों की शाखाओं में दोपहर 3:00 बजे तक ही कामकाज हो सकेगा। प्रदेश के उन सभी जिलों में जहां स्थानीय प्रशासन या जिला प्रशासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है, वहां यह व्यवस्था लागू होगी। इस बारे में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने निर्देश जारी कर दिए हैं।


MUST READ: बच्चे रहते हैं दूर, मां-बाप की सेवा के लिए सामने आ रहे 108 एंबुलेंस के कर्मचारी

मिलेंगी ये चार बैकिंग सुविधाएं

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के महासचिव वीके शर्मा ने बताया मंत्रा कि बैंक शाखाएं अब 15 मई तक सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक खुली रहेंगी। बैंक ग्राहकों के लिए बैंक का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक का होगा। इस दौरान ग्राहकों को केवल चार बैंकिग सुविधाएं ही मिल सकेंगी। ये सुविधाएं नगद जमा करना, नगद निकालना, रिमिटेन्स एवं सरकारी व्यवसाय होंगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x810syn

ट्रेंडिंग वीडियो