scriptआईएएस प्रॉपटी के ब्यौरे में बार-कोड सिस्टम, स्कैन करते ही मिलेगी डिटेल | Bar-code system in the details of IAS property, details will be availa | Patrika News

आईएएस प्रॉपटी के ब्यौरे में बार-कोड सिस्टम, स्कैन करते ही मिलेगी डिटेल

locationभोपालPublished: Oct 20, 2021 07:38:02 pm

—————– केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने किया साफ्टवेयर अपडेशन—————

Youth asked for proof of CM Shivraj Singh corona vaccine

Youth asked for proof of CM Shivraj Singh corona vaccine


भोपाल। आईएएस अफसरों की प्रॉपटी के ब्यौरे में बार कोड सिस्टम को लागू कर दिया गया है। इसके तहत बार कोड को स्कैन करते ही संबंधित आईएएस की पूरी डिटेल मिल जाएगी। इसमें प्रॉपटी का ब्यौरा पूरी डिटेल के साथ दिखेगा। दरअसल, केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने प्रॉपटी ब्यौरे के साफ्टवेयर को अपडेट कर दिया है। साथ ही आईएएस प्रॉपटी डॉक्यूमेंटेशन की ठीक से मानीटरिंग करने के लिए बार कोड सिस्टम को अपनाया है।
—————-
आईएएस अफसरों को हर साल अपनी प्रॉपटी का ब्यौरा देना होता है। इसमें कई बार आईएएस के ब्यौरे में अनेक त्रुटियां रहती हैं, जिन्हें कार्मिक मंत्रालय अपडेट कराता है। इसके अलावा हर साल एक समान प्रैक्टिस से ही डॉक्यूमेंटेशन करने वाले अमले को गुजरना पड़ता है। इस कारण तकनीक को अपग्रेड करते हुए बार कोड सिस्टम अपनाया गया है। यह बार कोड आईएएस के प्रॉपटी ब्यौरे के डॉक्यूमेंट पर फ्रंट पर चस्पा रहेगा। किसी डॉक्यूमेंट की प्रतिलिपि निकालने पर भी यह ऊपर प्रिंट रहेगा। इसे स्कैन करते ही पूरी डिटेल आ जाएगी। बाकी सिस्टम पूर्व की तरह ही साफ्टवेयर आधारित रखा गया है। प्रदेश में करीब चार सौ आईएएस अफसर पदस्थ हैं, जो हर साल अपना ब्यौरा देते हैं। इसमें आईएएस अफसर खुद एवं पत्नी की चल-अचंल सम्पत्ति की जानकारी देते हैं। सामान्यत: 31 दिसंबर तक ब्यौरा देना रहता है। कुछ अधिकारी इसमें अतिरिक्त समय ले लेते हैं।
———————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो