scriptशहर के कई रास्तों पर डीजल का खर्च भी नहीं निकल रहा, खाली चल रही बीसीएलएल की बसें | bcll buses | Patrika News

शहर के कई रास्तों पर डीजल का खर्च भी नहीं निकल रहा, खाली चल रही बीसीएलएल की बसें

locationभोपालPublished: Sep 19, 2021 12:50:31 am

Submitted by:

Sumeet Pandey

लो फ्लोर बसों का घाटा- प्रति 1 लीटर डीजल पर बीसीएलएल की कमाई 30 रुपए पर पहुंची

शहर के कई रास्तों पर डीजल का खर्च भी नहीं निकल रहा, खाली चल रही बीसीएलएल की बसें

शहर के कई रास्तों पर डीजल का खर्च भी नहीं निकल रहा, खाली चल रही बीसीएलएल की बसें

भोपाल. अपनी स्थापना से लेकर अभी तक घाटे का सामना कर रहा भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड इस बार महंगे ईंधन की मार से बेहाल है। लो फ्लोर बसों का संचालन और संक्रमण के इस दौर में यात्रियों की गंभीर कमी का सामना कर रहे बीसीएलएल को डीजल के खर्च बराबर भी कमाई नहीं हो रही है। यात्रियों की कमी का आलम यह है कि 1 लीटर डीजल की कीमत के मुकाबले बीसीएलएल को 30 रुपए की कमाई हो रही है। इसके बावजूद शहर में अभी 178 बस चलाने वाला बीसीएलएल भविष्य में 550 अतिरिक्त बस चलाने की तैयारी में है।
शहर के 1 दर्जन से ज्यादा रूट पर इन बसों को चलाया जा रहा है लेकिन कई रूट पर बसों का डीजल खर्च भी नहीं निकल रहा है। अनलॉक के बाद शहर के नए पुराने रास्तों पर नई खरीदी हुई 178 मिडी बसों को चलाया जा रहा है। बीसीएलएल को इन रास्तों पर बस चलाने की सलाह उसकी सलाहकार कंपनियों ने दी थी जिन्होंने लाखों रुपए लेकर शहर में यात्रियों से भरे रास्तों का सर्वे किया था। लाखों रुपए का भुगतान करने, नई बसों को खरीदकर चलाने के बाद अब बीसीएलएल को इन रास्तों पर यात्रियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते एक बार फिर बीसीएलएल घाटे में है। स्थिति से निपटने के लिए बीसीएलएल ने शहर में 15 नए रास्तों का चयन किया है। जल्द ही इन रास्तों पर बसों का संचालन किया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि यहां यात्रियों की संख्या कितनी है। यदि यहां भी यात्री नहीं मिले तो इन बसों को बीसीएलएल ज्यादा यात्री संख्या वाले रास्तों पर चलाने के वैकल्पिक इंतजाम करेगा।
इन रास्तों पर खाली चल रही हैं बसें
बीसीएलएल के सबसे घाटे वाले रूट गांधीनगर से अयोध्या नगर वाया बोर्ड ऑफिस, पुतलीघर से आईबीडी हालमार्क, बैरागढ़ से सलैया एवं लालघाटी से कोकता रास्ते शामिल हैं। इन रास्तों पर नई मिडी बसों को चलाया जा रहा है। प्राइवेट कंपनी के सर्वे के बाद ही बीसीएलएल ने इन रास्तों पर नए वाहनों का संचालन करने का फैसला लिया था। अपना ही फैसला बीसीएलएल को महंगा साबित हो रहा है।
अभी इन रास्तों पर औसत कमाई

– कोलार से बैरागढ़ चीचली

– निशातपुरा से सलैया
– बैरागढ़ से करौंद

– बैरागढ़ से कोच फैक्ट्री
– अवधपुरी से चिरायु

– मंडीदीप से गांधीनगर
– रंगमहल चौराहे से अयोध्या नगर
– नेहरू नगर से कटारा हिल्स
– रातीबड़ से नादरा बस स्टैंड

– लालघाटी से एम्स अस्पताल
– हबीबगंज से ओरिएंटल कॉलेज

शहर के कई रास्तों पर औसत आमदनी प्रति लीटर 30 रुपए आंकी गई है। यात्री संख्या बढ़ाने वाले रास्तों पर अतिरिक्त 550 बसों को चलाने की योजना है। इसके लिए 15 नए रास्तों का चयन किया जा रहा है।
संजय सोनी प्रवक्ता बीसीएलएल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो