scriptBe careful if your child is also having persistent cough | अगर आपके बच्चे को भी लगातार आ रही खांसी तो सावधान ! नजरअंदाज न करें ये बातें | Patrika News

अगर आपके बच्चे को भी लगातार आ रही खांसी तो सावधान ! नजरअंदाज न करें ये बातें

locationभोपालPublished: Dec 04, 2022 03:14:58 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

लंबे समय से यदि छोटे बच्चों में खांसी है तो उसे न करें नजरअंदाज

631371383-h.jpg
child persistent

भोपाल। छोटे बच्चों में अक्सर मौसम बदलने के साथ खांसी-जुकाम जैसी शिकायतें पाई जाती हैं। कई बार उनमें खांसी लंबे समय तक रहती है। सुबह-शाम के समय खांसी तेज हो जाती है। छोटे बच्चों में यदि यह लंबे समय तक है तो नजरअंदाज न करें। डॉक्टरी सलाह लें। डॉक्टर्स का कहना है कि छोटे बच्चों का इम्यून सिस्टम काफी नाजुक होता है। मौसम के छोटे-मोटे बदलाव के कारण भी अक्सर छोटे बच्चों को सर्दी-खांसी और जुकाम जैसी समस्याएं होती रहती हैं.।छोटे बच्चे खांसी के कारण कई बार बहुत परेशान हो जाते हैं, जिससे वे ना तो सही प्रकार खाना खा पाते हैं और ना ही ढंग से सो पाते हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.