भोपालPublished: Dec 04, 2022 03:14:58 pm
Ashtha Awasthi
लंबे समय से यदि छोटे बच्चों में खांसी है तो उसे न करें नजरअंदाज
भोपाल। छोटे बच्चों में अक्सर मौसम बदलने के साथ खांसी-जुकाम जैसी शिकायतें पाई जाती हैं। कई बार उनमें खांसी लंबे समय तक रहती है। सुबह-शाम के समय खांसी तेज हो जाती है। छोटे बच्चों में यदि यह लंबे समय तक है तो नजरअंदाज न करें। डॉक्टरी सलाह लें। डॉक्टर्स का कहना है कि छोटे बच्चों का इम्यून सिस्टम काफी नाजुक होता है। मौसम के छोटे-मोटे बदलाव के कारण भी अक्सर छोटे बच्चों को सर्दी-खांसी और जुकाम जैसी समस्याएं होती रहती हैं.।छोटे बच्चे खांसी के कारण कई बार बहुत परेशान हो जाते हैं, जिससे वे ना तो सही प्रकार खाना खा पाते हैं और ना ही ढंग से सो पाते हैं।