भोपाल

सावधान! भोपाल के इस रास्ते से गुजर रहे हैं तो थोड़ा संभलकर

सावधान! भोपाल के इस रास्ते से गुजर रहे हैं तो थोड़ा संभलकर

भोपालJul 22, 2018 / 03:19 pm

सुनील मिश्रा

सावधान! भोपाल के इस रास्ते से गुजर रहे हैं तो थोड़ा संभलकर

भोपाल। बारिश के मौसम के चलते लगातार सड़कों की स्थिति खराब होती नजर आ रही है। शहर के कुछ रास्ते, ऐसे भी हो जो बहुत जर्जर अवस्था में है। जिसके चलते आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। अगर भी शहर के रास्तों से गुजर रहे हैं तो थोड़ा संभलकर निकले। क्योंकि इन रास्तों पर हादसों की आशंका बनी रहती है। वही दूसरी तरफ शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर जाने से लोग परेशान है। कई बार तो इन जगहों पर बाढ़ जैसे हालात भी बन जाते है।

Bhopal News , bhopal patrika , patrika news , patrika bhopal , bhopal mp , latest hindi news , situation after barish, sadak , kharab sadak, mousam , weather , bhopal weather , roots of bhopal, bhopal roote, be carefull on this roote, ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/22/bol4_3139495-m.jpg”>

आपको बता दें बाग मुगालिया क्षेत्र में लहारपुर डेम से जाने वाले नाले पर मीनाक्षी प्लानेट सिटी के पास बनी हुई अवैध जर्जर पुलिया जिससे बारिश का पानी और नाले का पानी रुक रहा है, जिसके कारण हर बर्ष बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं, पुलिया जगह जगह से क्षतिग्रस्त भी हो चुकी है, जिससे निकलने वाले लोगों को भी दुर्घटना होने का डर है।

इस बर्ष 15 दिन में दो बार पूरा क्षेत्र रामेश्वरम कॉलोनी, ऋषिकेश बिहार कॉलोनी, नंदगाँव, गायत्री बिहार, पार्थ सारथी, विश्राम घाट के पास की झुग्गी बस्ती, एवं अन्य कॉलोनियों में पानी भर गया था। जिसका मुख्य कारण यह अवैध पुलिया एवं बिल्डरों द्वारा नाले पर दीवार बनाकर नाले को कम कर दिया गया है।

 bhopal, bhopal news, bhopal patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, latest hindi news, situation after barish, sadak, kharab sadak, mousam, weather, bhopal weather, roots of bhopal, bhopal roote, be carefull on this roote,

आशिमा मॉल से कटारा हिल्स के तरफ जाने वाले रास्ते को राजधानी परियोजना के द्वारा बनाया गया है, इस नाले के ऊपर भी राजधानी परियोजना के द्वारा बड़े पुल का निर्माण लगभग 4 बर्ष पूर्व करवा दिया गया है, लेकिन आज तक उस पुल की एप्रोच सड़क अधूरी है, जिसके कारण नए पुल से आवागमन नही हो रहा है।

पूरे क्षेत्र के रहवासियों को बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
रहवासियों के द्वारा विगत बर्षों से नगर निगम, राजधानी परियोजना, cm हेल्पलाइन में जाकर शिकायत दर्ज करवाई है। जिस पर आज दिनाँक तक किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई है। हर बार आश्वासन देकर टालने का काम किया जाता है।

 bhopal, bhopal news, bhopal patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, latest hindi news, situation after barish, sadak, kharab sadak, mousam, weather, bhopal weather, roots of bhopal, bhopal roote, be carefull on this roote,

अभी हाल ही में पंचशील नगर के नाले में एक मासूम बच्चे की बह जाने के कारण दुखद मृत्यु हो गई थी, यंहा भी इस प्रकार की कोई घटना हो इसके पहले जिम्मेदार विभाग को कार्यवाही करना चाहिए।

आज 22.07.18 को सभी कॉलोनियों के रहवासियों ने मौके पर जाकर विरोध प्रदर्शन भी किया।
महेन्द्र सिंह परमार, पूर्व जोन अध्यक्ष एवं पार्षद नगर निगम भोपाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.