scriptईमानदारी से निभाएं ड्यूटी, आओ बनें गणतंत्र के प्रहरी | Be Honestly Duty, Come Become the Guardian of the Republic | Patrika News

ईमानदारी से निभाएं ड्यूटी, आओ बनें गणतंत्र के प्रहरी

locationभोपालPublished: Jan 26, 2019 10:14:57 am

Submitted by:

hitesh sharma

पत्रिका टॉक शो: विभिन्न फील्ड के एक्सपट्र्स बोले- संविधान ने केवल मौलिक अधिकार ही नहीं दिए, गणतंत्र की रक्षा की बड़ी जिम्मेदारी भी दी है

news

गले पर मिले कुल्हाड़ी के निशान

भोपाल। संविधान ने देश के हर नागरिक को फंडामेंटल राइट्स के साथ कुछ जिम्मेदारियां भी दी हैं। इन जिम्मेदारियों का पालना करके ही हम अपने गणतंत्र को मजबूत बना सकते हैं। जरूरी नहीं कि हर देशभक्त सेना में भर्ती होकर बॉर्डर पर लड़ाई लड़े, बल्कि हम छोटी-छोटी जिम्मेदारियां निभाकर भी गणतंत्र के प्रहरी बन सकते हैं।

हम दूसरों पर आरोप तो लगा देते हैं लेकिन ये नहीं सोचते की समाज और देश के प्रति हम खुद क्या जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। ये बातें पत्रिका कार्यालय में ‘गणतंत्र के प्रहरीÓ विषय पर आयोजित टॉक शो में विभिन्न फील्ड के एक्सपट्र्स ने कही। सभी ने कहा कि हम ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाकर देश के विकास के साथ अच्छे समाज के निर्माण में भी सहयोग दे सकते हैं।

मैं शहर में ऑर्गेनिक के प्रति अवेयरनेस लाने का प्रयास कर रहा हूं। ये मेरा समाज के प्रति कर्तव्य है। हम जो प्रोडक्ट्स यूज करते हैं, उनमें केमिकल होता है। जो पानी में मिलकर उसे जहरीला बना देते हैं, इसे री-साइकल भी नहीं कर सकते। हम सस्ते के फेर में ऐसे उत्पादों का यूज कर रहे हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि हम प्रकृति से मिली चीजों को उसी रूप में लौटाए।- मोहम्मद सूबुर, एंटरप्रेन्योर

भोपाल को झीलों का शहर कहा जाता है, लेकिन हम इसे सीवेज टैंक बनाते जा रहे हैं। यदि हमने ध्यान नहीं दिया तो हमारी विरासत खत्म हो जाएगी। हमारा शहर लाइव फिल्म सिटी है। यदि विरासत को समृद्ध रखने में कामयाब रहे तो यहां फिल्मों की शूटिंग के साथ पर्यटन भी बढ़ेगा। – जैद जुल्फिकार अली, लाइन प्रोड्यूसर

सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं के लिए हर नागरिक सरकार से उम्मीदें रखता है, लेकिन क्या उसे साफ रखने में हम मदद करते हैं। ये हमारा फर्ज है कि हम किसी भी तरह के व्यसन से दूर रहे। लाइफ स्टाइल में परिवर्तन कर खुद को स्वस्थ रखें। खुद की सेहत अच्छी रखना भी हमारी ड्यूटी है। – डॉ. प्रदीप कपूर, चाइल्ड स्पेशलिस्ट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो