scriptब्यूटीशियन से रेप..लेक घुमाने के बहाने दोस्त के रूम पर ले गया, शादी का वादा भी किया लेकिन अब.. | Beautician rape took her to friends room on pretext of taking her to lake | Patrika News
भोपाल

ब्यूटीशियन से रेप..लेक घुमाने के बहाने दोस्त के रूम पर ले गया, शादी का वादा भी किया लेकिन अब..

mp news: ब्यूटी पार्लर में युवती के साथ ही काम करता था आरोपी, कई बार शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से मुकरा…।

भोपालOct 12, 2024 / 06:51 pm

Shailendra Sharma

Beautician rape
mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक 21 साल की युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती ब्यूटीशियन है जो एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है वहीं पर काम करने वाले लड़के के साथ उसकी दोस्ती हुई थी। लड़के ने उससे प्यार का नाटक किया और शादी का वादा कर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। अब जब पीड़िता ने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया और किसी दूसरी लड़की से शादी कर रहा है।
21 साल की पीड़ित युवती ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि वो एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है आरोपी लड़का भी उसी ब्यूटी पार्लर में हेयर कटिंग का काम करता था। दोनों के बीच दोस्ती थी दो साल पहले 1 जनवरी 2022 को न्यू ईयर पर वो उसे लेक घुमाने के बहाने बरखेड़ी में रहने वाले अपने एक दोस्त के कमरे में ले गया जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने वादा किया और ये भरोसा दिलाया कि वो शादी करेगा। इसके बाद कई बार उसने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।

यह भी पढ़ें

‘भाभी’ की अजीब चाहत, 10 साल तक पति से पैदा नहीं किया बच्चा



बीते दिनों जब पीड़िता ने आरोपी पर शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया और अपने वादे से मुकर गया। अब पीड़िता को ये भी पता चला है कि उससे शादी का वादा करके मुकरने वाला प्रेमी किसी दूसरी लड़की से शादी कर रहा है। पीड़िता ने कोलार थाने में आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें

अस्पताल में भर्ती था ससुर और सास को होटल में ले गया दामाद, कर डाला कांड


Hindi News / Bhopal / ब्यूटीशियन से रेप..लेक घुमाने के बहाने दोस्त के रूम पर ले गया, शादी का वादा भी किया लेकिन अब..

ट्रेंडिंग वीडियो