scriptकिसानों को मिलने वाले हैं 2000 रुपए , आप भी चेक करें अपना नाम | Benefit of 11th installment of Kisan Samman Nidhi | Patrika News

किसानों को मिलने वाले हैं 2000 रुपए , आप भी चेक करें अपना नाम

locationभोपालPublished: May 01, 2022 01:03:06 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

किसान सम्मान निधि की 11 वीं किश्त का लाभ किसानों को इसी माह मिलने की संभावना है
 

किसानों को मिलने वाले हैं 2000 रुपए , आप भी चेक करें अपना नाम

किसानों को मिलने वाले हैं 2000 रुपए , आप भी चेक करें अपना नाम

भोपाल. किसान सम्मान निधि की 11 वीं किश्त का लाभ किसानों को इसी माह मिलने की संभावना है, क्योंकि पिछले साल भी किसानों को ये किश्त करीब 15 मई के आसपास मिली थी, इससे साफ नजर आ रहा है कि इस बार भी किसानों को सम्मान निधि के रूप में 2000 रुपए की राशि इसी माह 15 तारीख तक मिल जाएगी।

आपको बतादें कि किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की शुरूआत 1 दिसंबर 2018 में की गई थी, तभी से किसानों को साल भर में 6 हजार रुपए सम्मान निधि के रूप में दिए जाते हैं, जिसके तहत हर साल तीन किश्त में 2000-2000 रुपए दिए जाते हैं, इस प्रकार इस योजना के तहत अब तक 10 किश्तें जारी हो चुकी है। अब किसानों को 11 वीं किश्त का इंतजार है। जो इसी माह मिलने की पूरी-पूरी संभावना है।

यहां चेक करें किश्त का स्टेटस
किसान सम्मान निधि के तहत कितनी किश्तें जारी हो चुकी है, आपका नाम इस योजना में दर्ज है या नहीं आदि जानकारी के लिए आप पीएम किसान सम्मान निधि की अधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in खोल सकते हैं, एक बार क्लिक करने पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी, चूंकि इस योजना के तहत पहली किश्त अप्रैल से जुलाई के लिए मिलती है, जो पिछली बार 15 मई को मिली थी, इसलिए उम्मीद है कि इस माह भी 15 मई तक किश्त मिल सकती है, वहीं दूसरी किश्त अगस्त से नवंबर के लिए इन तीनों माह के बीच व तीसरी किश्त दिसंबर से मार्च के बीच इन तीनों माह के बीच मिल जाती है। इस बार किसानों को इस साल की पहली किश्त का इंतजार है.


किसान सम्मान निधि के लिए सम्पर्क करें
पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266
– पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर-155261
– पीएम किसान लैंडलाइन नंबर- 011—23381092, 23382401
– पीएम किसान की नई हेल्पलाइन- 011-24300606
– पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन नंबर- 0120-6025109

यह भी पढ़ें : 14 रुपए किलो नींबू, 8 रुपए किलो प्याज, आम और अंगूर 27 रुपए किलो बिके

इस प्रकार आपको भी अगर किसान सम्मान निधि की जानकारी या उससे संबंधित किसी प्रकार की जानकारी लेना है तो उक्त हेप्पलाइन नंबर या टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां से आपको पूरी विभागीय जानकारी मिल सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो