scriptVIDEO: ‘अंडे के छिलके’ के ये फायदे आप नहीं जानते होंगे | Benefits of 'egg peel' | Patrika News

VIDEO: ‘अंडे के छिलके’ के ये फायदे आप नहीं जानते होंगे

locationभोपालPublished: Jul 07, 2020 04:57:32 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

‘अंडे के छिलके’ के ये फायदे आप नहीं जानते होंगे

photo6329953291273873960.jpg

egg

– अंडों के छिलकों को गर्म पानी से धोकर धूप में सूखने के लिए छोड़ दें। फिर इनका पाउडर बनाएं।

– इसके बाद आप कैल्शियम पाउडर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

– अंडों के छिलके से घोंघे जैसे कीड़े दूर भागते हैं, अपने घर और गार्डन में छिल्कों रखेंगे तो इस तरह के कीड़े दूर ही रहेंगे।

– छोटी बाल्टी में दो चम्मच अंडों के छिल्कों का पाउडर डालकर रातभर के लिए रख दें, और फिर अगले दिन धोएंगे तो आपके कपड़े चमक जाएंगे।

– सब्जियों और फलों के आसपास अंडे के छिलकों को तोड़कर रख देंगे तो कीड़े फलों और सब्जियों से दूर ही रहेंगे।

– अंडे के छिलके के पाउडर को अगर अंडे में मिलाकर चेहरे पर लगाएंगे तो आपका चेहरा तरो-ताजा रहेगा। यह त्वचा में रूखेपन को भी तेजी से कम करता है।

– सेब के सिरके में कुछ दिन के लिए छिल्कों को रखें, और फिर त्वचा में जलन या खुजली वाली जगह में लगाएं, आराम मिलेगा।

– ज्यादा गंदे बर्तनों को अंडे के छिल्के बहुत जल्दी साफ कर देते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो