scriptराजधानी में भी हैं महंगी कारों के शौकीन, इन कारों की कीमत जानकर हो जाएंगें हैरान | best luxury cars on road price | Patrika News

राजधानी में भी हैं महंगी कारों के शौकीन, इन कारों की कीमत जानकर हो जाएंगें हैरान

locationभोपालPublished: Apr 19, 2019 12:45:06 pm

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

लाइफ स्टाइल: शहर में एक करोड़ से ज्यादा कीमत वाली 15 कारें हैं रजिस्टर्ड, राजधानी में भी हैं महंगी कारों के शौकीन

best luxury cars

best luxury cars

प्रवीण श्रीवास्तव, भोपाल. हाई प्रोफाइल इनकम टैक्स छापे में अश्विनी शर्मा की करोड़ों रुपए की लग्जरी कारें चर्चा में रहीं। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि आखिर शहर में कितनी लग्जरी कारें हैं? पत्रिका ने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि एक करोड़ या इससे अधिक कीमत वाली 15 लग्जरी कारें आरटीओ में रजिस्टर्ड हैं। इनमें से कुछ विदेश से लाकर भोपाल आरटीओ में रजिस्टर्ड कराई गई हैं।

शहर में लेम्बोर्गिनी, फेरारी और एस्टनमार्टिन

परिवहन विभाग के मुताबिक शहर में एक करोड़ से ज्यादा की कीमत वाली 36 गाडिय़ां हैं। इनमें से अधिकतर हरियाणा या दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड हैं। टैक्स कम होने से लोग वहां से रजिस्ट्रेशन कराते हैं। शहर में लेम्बोर्गिनी, फेरारी और एस्टनमार्टिन जैसी गाडिय़ां भी हैं, लेकिन भोपाल के अलावा दूसरे आरटीओ में रजिस्टर्ड हैं।

लाखों की कार के नंबर भी महंगे

लग्जरी गाडिय़ां रखने वाले लोग अक्सर स्पेशल नंबर के लिए नीलामी से नंबर खरीदते हैं। कई बार नंबर की कीमत ढाई से तीन लाख रुपए तक होती है। परिवहन विभाग को राजस्व का फायदा होता है।
राजधानी में लग्जरी कारें

मॉडल — कीमत

5 बीएमडब्ल्यू 730 एलडी — 11538000 / 12641535
जैगुआर एक्स एल — 10143606
2 लैंडक्रूसर 200 — 12025795
मैबैक एस 560 — 19391784

मर्सिडीज वी 221 — 12333946
2 पोर्शे पैनामेरा — 12212800
रेंजरोवर वी65 — 18790713
रेंजरोवर स्पोट्र्स — 11423250
एस350 सीडीएल — 11395395

सबसे पसंदीदा ब्रांड बीएमडब्ल्यू

शहर में रजिस्टर्ड लग्जरी पांच गाडिय़ां बीएमडब्ल्यू हैं। फिर मर्सिडीज हैं। कीमत के अनुसार टैक्स स्लैब तय हैं। एक करोड़ से अधिक पर कीमत का 15 से 16 फीसदी टैक्स है। कार इंपोर्टेड है तो एक्साइस ड्यूटी लगती है। मॉडल सॉफ्टवेयर में नहीं है तो उसे अपडेट कराने का भी शुल्क है।

राजधानी में महंगी गाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन हुए हैं। शहर में अन्य शहरों से रजिस्टर्ड गाडिय़ां भी हैं। संजय तिवारी, आरटीओ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो