scriptBHEL is setting up the largest solar plant of Bhopal | भेल लगा रहा सबसे बड़ा सोलर प्लांट, 25 एकड़ में पैदा होगी 79 लाख किलोवॉट बिजली | Patrika News

भेल लगा रहा सबसे बड़ा सोलर प्लांट, 25 एकड़ में पैदा होगी 79 लाख किलोवॉट बिजली

locationभोपालPublished: Oct 12, 2022 08:17:58 am

Submitted by:

deepak deewan

पांच मेगावॉट के इस प्लांट से हर साल 79 लाख किलोवॉट बिजली पैदा होगी जिससे भेल को पांच करोड़ रुपए सालाना की बचत होगी। भोपाल का सबसे बड़ा सोलर प्लांट BHEL is setting up the largest solar plant of Bhopal लगाने में 22 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान लगाया गया है.

bhel_bpl.png
22 करोड़ रुपए की लागत

भोपाल. देश—विदेश की तरह अब मध्यप्रदेश में भी बिजली के परंपरागत स्रोतों की तुलना में वैकल्पिक स्रोतों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. इसके लिए सबसे ज्यादा ध्यान सौर उर्जा यानि सोलर एनर्जी पर दिया जा रहा है. प्रदेशभर में सोलर प्लांटों का जाल सा बिछाया जा रहा है. इसके लिए आम लोगों को आकर्षित करने के लिए प्रदेश सरकार कई छूट दे रही है, आकर्षक योजनाएं चला रही है। इसी क्रम में अब भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड यानि भेल BHEL भी आगे आ गया है.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.