scriptbhopal | होली पर भोपाल, रानी कमलापति व संत हिरदाराम नगर स्टेशन से छह विशेष ट्रेन | Patrika News

होली पर भोपाल, रानी कमलापति व संत हिरदाराम नगर स्टेशन से छह विशेष ट्रेन

locationभोपालPublished: Mar 05, 2023 07:20:09 pm

होली पर अपने गृहनगर जाने के इच्छुक यात्रियों की वर्ष 2020 के बाद इस साल सबसे ज्यादा आंकी जा रही है। यात्रियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इस साल भोपाल, रानी कमलापति व संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन से छह विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ये विशेष ट्रेनें चलाई जा रहीं - ट्रेन 02179 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट होली विशेष ट्रेन सोमवार को रानी कमलापति स्टेशन से रात 9.15 बजे विदिशा के रास्ते रात 12.20 बजे बीना पहुंचेगी। यहां से सतना होते हुए अगले दिन सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। - ट्रेन 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट होली विशेष ट्रेन सोमवार को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे चलकर कटनी मुड़वारा होते हुए रात 1.55 बजे बीना और सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

Indian Railway: यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने इन 4 एक्सप्रेस का मार्ग बदला, 7 दिन तक पुणे-हटिया ट्रेन 5 घंटे देरी से चलेगी
Indian Railway: यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने इन 4 एक्सप्रेस का मार्ग बदला, 7 दिन तक पुणे-हटिया ट्रेन 5 घंटे देरी से चलेगी
ये विशेष ट्रेनें चलाई जा रहीं
- ट्रेन 02179 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट होली विशेष ट्रेन सोमवार को रानी कमलापति स्टेशन से रात 9.15 बजे विदिशा के रास्ते रात 12.20 बजे बीना पहुंचेगी। यहां से सतना होते हुए अगले दिन सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.