scriptbhopal | लोन लेने के बहाने फेड बैंक में रैकी करने पहुंचे, 18 दिन बाद लूट की कोशिश | Patrika News

लोन लेने के बहाने फेड बैंक में रैकी करने पहुंचे, 18 दिन बाद लूट की कोशिश

locationभोपालPublished: Apr 06, 2023 08:58:32 pm

भोपाल के पिपलानी इलाके में फेड बैंक फास्ट लोन में लुटेरा 18 मार्च को आया था। उसने लोन के बारे में पूछताछ करने के बहाने रैकी की। इसके 18वें दिन 5 अप्रैल को गैंग के साथ पहुंचकर लूट की कोशिश की। उसी ने ही मैनेजर को पिस्टल दिखाकर डराया था कि लॉकर खोल दो, नहीं सब लोगों को मार डालेंगे।

Attempt to rob bank in film style
सीसीटीवी फुटेज चेक करते पुलिसकर्मी
खुद का नाम नीतेश यादव बताकर गार्ड से मिला
जांच में सामने आया कि बुधवार को बैंक में सबसे पहले प्रवेश करने वाले लुटेरे ने गार्ड जगन्नाथ कुशवाहा को खुद का नाम नितेश यादव बताया था। गार्ड से चेकिंग करवा कर चैनल गेट खुलवाया और ब्रांच के अंदर गया था। ऐसे ही हुलिए का युवक 18 मार्च को भी बैंक में पहुंचा था। उसने बैंक से लोन के बारे में जानकारी ली थी। पुलिस को आशंका है कि संभवत: लोन की जानकारी के बहाने वह बैंक की रैकी कर गया होगा। उस दिन वह अकेला ही आया था। आशंका है कि उसने अपना नाम भी गलत बताया होगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.