भोपालPublished: Feb 09, 2023 06:33:54 pm
Shailendra Sharma
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल होने आए खिलाड़ियों से ऑटो वाले वसूल रहे मनमाना किराया..
भोपाल. एक ओर खेलो इंडिया यूथ गेम्स में देशभर के खिलाड़ी अपने-अपने राज्य के लिए पदक जीतने के लिए जूझ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर इनसे शहर के ऑटो चालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं। ताजा मामला प्रकाश तरण पुष्कर स्थित ऑटो स्टैंड का है, जहां खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैराकी प्रतियोगिता हो रही है। बुधवार को तमिलनाडु के खिलाड़ी और परिजनों को स्टेशन जाना था। इसके एवज में ऑटो चालक उनसे 600 रुपए की मांग कर रहा था। नया शहर होने के नाते खिलाड़ी ने उन्हें 500 रुपए दे दिए। वहीं टीटी नगर स्टेडियम से कुछ खिलाड़ियों को तैराकी के इवेंट में जाना था। स्टेडियम के पास खड़े ऑटो चालक ने उनसे मात्र एक किमी की दूरी के लिए 500 रुपए मांगे, लेकिन राशि ज्यादा से चालक को मना कर दिया।