scriptBhopal Autowala Charging 500 per KM From Khelo India Players | भोपाल में 1 किमी. के ऑटो वाले वसूल रहे 500 रुपए, जानिए क्या है पूरा मामला | Patrika News

भोपाल में 1 किमी. के ऑटो वाले वसूल रहे 500 रुपए, जानिए क्या है पूरा मामला

locationभोपालPublished: Feb 09, 2023 06:33:54 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल होने आए खिलाड़ियों से ऑटो वाले वसूल रहे मनमाना किराया..

bhopal_news.jpg

भोपाल. एक ओर खेलो इंडिया यूथ गेम्स में देशभर के खिलाड़ी अपने-अपने राज्य के लिए पदक जीतने के लिए जूझ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर इनसे शहर के ऑटो चालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं। ताजा मामला प्रकाश तरण पुष्कर स्थित ऑटो स्टैंड का है, जहां खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैराकी प्रतियोगिता हो रही है। बुधवार को तमिलनाडु के खिलाड़ी और परिजनों को स्टेशन जाना था। इसके एवज में ऑटो चालक उनसे 600 रुपए की मांग कर रहा था। नया शहर होने के नाते खिलाड़ी ने उन्हें 500 रुपए दे दिए। वहीं टीटी नगर स्टेडियम से कुछ खिलाड़ियों को तैराकी के इवेंट में जाना था। स्टेडियम के पास खड़े ऑटो चालक ने उनसे मात्र एक किमी की दूरी के लिए 500 रुपए मांगे, लेकिन राशि ज्यादा से चालक को मना कर दिया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.