scriptbhopal bina railway track speed testing | रेलवे की स्पीड बढ़ीः 121 किमी की रफ्तार की फाइनल टेस्टिंग, तैयार है नया रूट | Patrika News

रेलवे की स्पीड बढ़ीः 121 किमी की रफ्तार की फाइनल टेस्टिंग, तैयार है नया रूट

locationभोपालPublished: Nov 03, 2022 11:04:45 am

Submitted by:

Manish Gite

bhopal bina railway track- भोपाल-बीना रेलवे ट्रैक पर 121 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ा इंजन

speed.png

भोपाल। भोपाल बीना रेलवे स्टेशन पर महादेव खेड़ी एवं मालखेड़ी के बीच रेलवे ट्रैक दोहरीकरण का काम पूरा कर लिया गया है। भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों ने इस ट्रैक पर 121 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भारी-भरकम इंजन को दौड़ाकर फाइनल चेकिंग भी कर ली है। टेस्ट पूरी तरह से सुरक्षित पाया गया है जिसके बाद जल्द ही इस सेक्शन पर यात्री ट्रेनों का यातायात शुरू कर दिया जाएगा। इन दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेन की स्पीड बढ़ने से भोपाल जबलपुर एवं झांसी मंडल की 300 से ज्यादा यात्री ट्रेनों को फायदा पहुंचेगा भोपाल रेल मंडल से ही प्रतिदिन 135 रेलगाड़ियां आवाजाही करती हैं। यात्री ट्रेनों के अलावा बीना, कोटा व अन्य सभी पावर हाउस को कोयले की आपूर्ति भी मालगाड़ी के जरिए समय पर की जा सकेगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.