इसके बाद निगम ने इसपर स्पष्टीकरण जारी कर स्पष्ट किया कि वीर सावरकर सेतु से बाग सेवनिया मार्ग की दो लेन का हुआ है डामरीकरण, तीसरी का डामरीकरण बचा है। वीर सावरकर सेतु से बाग सेवनिया तक लेफ्ट हैंड साईट पर एवं मध्य भाग में डामरीकरण कार्य किया गया है और तीसरी राइट हैण्ड साईट पर कार्य अभी नहीं किया गया है। निगम के जोन क्रमांक 13 के सहायक यंत्री व उपयंत्री ने उक्त संबंध में निगम प्रशासन को अपना प्रतिवेदन दिया है। दो लेन जिन पर कार्य हुआ है उनके भुगतान के लिए देयक प्रस्तावित किया गया है। गौरतलब है कि सीपीए के डीके सिंह को शासन ने बीआरटीएस सुधार की योजना बनाने निगम में पदस्थ किया।
सराठे का बोड़ा ट्रांसफर, अब तक रीलीविंग नहीं
जोन क्रमांक 13 के उपयंत्री श्रीकांत सराठे पर बिना काम के भुगतान प्रतिवेदन प्रस्तावित करने व एमबी यानि भुगतान के लिए मेजरमेंट बुक में उल्लेख करने की बात सामने आ रही है। सराठे को भोपाल से बोड़ा नगर पालिका में ट्रांसफर कर दिया गया था। दिसंबर 2021 में इन्हें ट्रांसफर किया गया, लेकिन निगम से इनकी अब तक रीलीविंग नहीं हुई है। सराठे को भोपाल से बोड़ा नगर पालिका में ट्रांसफर कर दिया गया था। दिसंबर 2021 में इन्हें ट्रांसफर किया गया, लेकिन निगम से इनकी अब तक रीलीविंग नहीं हुई है।
जोन क्रमांक 13 के उपयंत्री श्रीकांत सराठे पर बिना काम के भुगतान प्रतिवेदन प्रस्तावित करने व एमबी यानि भुगतान के लिए मेजरमेंट बुक में उल्लेख करने की बात सामने आ रही है। सराठे को भोपाल से बोड़ा नगर पालिका में ट्रांसफर कर दिया गया था। दिसंबर 2021 में इन्हें ट्रांसफर किया गया, लेकिन निगम से इनकी अब तक रीलीविंग नहीं हुई है। सराठे को भोपाल से बोड़ा नगर पालिका में ट्रांसफर कर दिया गया था। दिसंबर 2021 में इन्हें ट्रांसफर किया गया, लेकिन निगम से इनकी अब तक रीलीविंग नहीं हुई है।