बैरसिया तहसील से की शुरुआत
- बैरसिया तहसील से इसकी शुरुआत कर दी गई है। रविवार के दिन ही पटवारियों से लेकर अन्य राजस्व कर्मचारी- अधिकारियों को काम पर बुलाया था। यहां कुछ सामाजिक कार्याक्रम हो रहे थे, जिनमें पटवारियों को भेजकर लोगों को कार्यक्रम के बाद इ-केवायसी के लिए शिविर व तहसील कार्यालय आने की समझाइश दी गई। खासबात ये कि लोग पहुंचे भी। जिससे एक दिन में 1900 प्रकरणों का निपटान हुआ। इसमें 1173 प्रकरण इ-केवायसी के ही निपटाए गए। नक् शा तरमीम यानि बंटान के 572 ओर फार्मर रजिस्ट्री के 113 मामले निपटाए।
15 दिसंबर तक शादियों का शेड्यूल
- एसडीएम आशुतोष शर्मा का कहना है कि इस समय शादियों में लोग एकत्रित हो रहे हैं। 15 दिसंबर तक ये सिलसिला चलेगा। इसके अनुसार ही पटवारियों व राजस्व अधिकारियों को शेड्यूल तय करने का कहा है। जिले में इस तरह की संभावनाएं तलाशकर लोगों को अभियान का अधिकतम लाभ लेने का कहा जा रहा है।