Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट, एमडी ने की समीक्षा…पुल बोगदा से करोंद तक जाम क्यों…ट्रैफिक प्लान मांगा, डिपो समेत मेट्रो लाइन किनारे हरियाली बढ़ाने पेड़ों की स्थानीय प्रजाति रोपित करने के निर्देश

चार भाग में मेट्रो का काम

less than 1 minute read
Google source verification
Vande Bharat Metro train

Vande Bharat Metro train

  • मेट्रो के काम की वजह से जाम में उलझा हुआ है पुराना शहरभोपाल.मेट्रो टे्रन प्रोजेक्ट के तहत पुराने शहर में पुल बोगदा से हमीदिया रोड, रेलवे स्टेशन और सिंधी कॉलोनी से करोद तक जाम में उलझा हुआ है। बुधवार को एमडी मेट्रो रेल कारपोरेशन एस कृष्ण चैतन्य ने इसपर निरीक्षण किया और समीक्षा बैठक की। एमडी ने पुल बोगदा से करोद तक लाइन के काम की वजह से बन रही जाम की स्थिति पर अफसरों से ट्रैफिक प्लान पर चर्चा की। इसे आमजन सुविधा के अनुसार बनाने का कहा। मेट्रो ट्रेन डिपो समेत मेट्रो लाइन के आसपास हरियाली को लेकर कहा कि स्थानीय प्रजाति के पौधे ही रोपे ताकि शहर की आबोहवा के अनुरूप ही ग्रीनरी विकसित हो।

चार भाग में मेट्रो का काम

  • मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत फिलहाल चार भाग में काम हो रहा है। इसमें सुभाष नगर से एम्स स्टेशन तक बीएच दो पैकेज, करोद से सिंधी कॉलोनी व ऐशबाग से पुल बोगदा तक एलीवेटेड कॉरीडोर का पेकेज बीएच तीन, सुभाष नगर डिपो का पैकेज बीएच 6 के साथ अंडरग्राउंड लाइन के पैकेज पर चर्चा की। निर्माणाधीन स्टेशन पर एंट्री-एग्जिट, एस्केलेटर, कंट्रोल रूम, ट्रैक और यात्री सुविधाओं की भौतिक स्थिति का आकलन किया। रानी कमलापति स्टेशन पर मेट्रो मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी के तहत रानी कमलपती स्टेशन व मेट्रो स्टेशन को जोडऩे वाले काम को भी जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए।