देते हैं एक के बाद एक कई वारदातों को अंजाम लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व इसी तरह के गिरोह ने टीटी नगर, एमपी नगर सहित शहर के अन्य इलाकों में कपड़ों पर गंदगी लगने, नोट गिरने का झांसा देकर लगातार वारदातें की थी। सीसीटीवी फुटेज में साफ चेहरा सामने आने के बावजूद इनकी पहचान मुश्किल होती है, क्योंकि गिरोह बाहर से आकर अचानक वारदातें करके फरार हो जाता है। ऐसे में नागरिकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
जमीन बेचने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी कोलार थाना अंतर्गत गेहूंखेड़ा में रहने वाले अनूप अमलतरे ने जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पीडि़त ने बताया कि आरोपी जितेंद्र ममतानी, अमित चतुर्वेदी एवं सूर्य मंगल के साथ उन्होंने एक प्लॉट का सौदा किया था जिसके एवज में 10 लाख कीमत चुकाई गई थी। बाद में उन्हें जानकारी मिली कि प्लॉट पहले ही किसी और के साथ अनुबंधित किया जा चुका है एवं दोबारा उन्हें षडयंत्र पूर्वक बेचने का प्रयास किया जा रहा है। पीडि़त अनूप ने जब आरोपियों से अपनी राशि वापस मांगने का प्रयास किया तो उन्होंने इनकार कर दिया। वर्ष 2016 से आरोपी रकम देने से आनाकानी कर रहे थे। पुलिस ने विवेचना के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
रातीबड़ में कृषि भूमि खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी रातीबड़ स्थित झागरिया में कृषि जमीन खरीदने के नाम पर शांति लाल यादव के साथ यशवंत नामक व्यक्ति ने 11 लाख की धोखाधड़ी कर दी। पीडि़त शांति लाल यादव ने रातीबड़ थाने में आवेदन देकर बताया कि जसवंत ने उन्हें जमीन बेचने का भरोसा दिया था। जमीन के एवज में 11.15 लाख की राशि एडवांस के रूप में दी गई थी। वर्ष 2019 में हुए इस सौदे के बाद आरोपी जमीन का रजिस्ट्री नहीं करवा रहा था। बाद में जब शांति लाल यादव ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने इनकार कर दिया। पुलिस ने विवेचना के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
महिला बाल विकास अधिकारी से डेढ़ लाख की धोखाधड़ी एमपी नगर थाना अंतर्गत महिला एवं बाल विकास संचालनालय में अधिकारी मनोज झारिया के साथ अज्ञात मोबाइल धारक ने तीन लाख की धोखाधड़ी कर दी। अज्ञात मोबाइल धारक ने 14 जनवरी को मनोज झारिया के मोबाइल नंबर पर फोन कर उनका क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया। आरोपी ने इसके लिए मनोज झारिया के मोबाइल नंबर पर कुछ लिंक भेजे। लिंक की फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद अलग-अलग हिस्सों में लगभग डेढ़ लाख की राशि निकलकर अन्य बैंक खाते में जमा हो गई। पुलिस ने इस मामले की विवेचना के बाद अज्ञात मोबाइल धारा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी बागसेवनिया थाना अंतर्गत एम्स अस्पताल मैं नौकरी लगाने का झांसा देकर विवेक कुमार साहू के साथ विजयलक्ष्मी वंशकार ने धोखाधड़ी कर दी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने जांच में पाया कि महिला ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर पीडि़त के कुछ पैसे ले लिए थे। बाद में नौकरी नहीं लगवाई और पैसे भी वापस नहीं लौटाए। शिकायत की जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।