पत्नी घायल हो गई, खून बहने लगा, तब भी हमने बदमाशों का पीछा किया शनिवार दोपहर मैं अपने घर से हिंदी भवन के पास मौजूद एसबीआई की ब्रांच गया था। दोपहर 3.30 के आसपास हिंदी भवन स्थित एसबीआई ब्रांच से निकले। हमारे साथ ही पल्सर 220 मोटरसाइकिल पर दो लड़के चेहरे पर कपड़ा लपेटकर पीछा करने लगे। डिपो चौराहा एवं पीएनटी चौराहा क्रॉस कर जैसे ही गीतांजलि चौराहा पहुंचे दोनों बिल्कुल नजदीक आ गए और पत्नी के कंधे पर लटका हुआ बैग लूटने का प्रयास करने लगे। वे गाड़ी रोकने के लिए बोल रहे थे, लेकिन मैंने स्कूटर नहीं रोका तभी बदमाश ने लोहे की रॉड निकालकर हम लोगों पर हमला कर दिया। पत्नी की अंगुली में चोट आई और खून बहने लगा। घायल अवस्था में ही मैं पत्नी को पीछे बिठाकर माता मंदिर चौराहे तक आरोपियों का पीछा करते हुए मदद के लिए चिल्लाता हुआ भागा, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। माता मंदिर पहुंचकर आरोपी तेज रफ्तार बाइक से लापता हो गए। जिसके बाद हम दोनों घायल अवस्था में ही टीटी नगर थाने पहुंचे। थाने में अधिकारी को पूरी घटना विस्तार से बताई, जिसके बाद वे हम लोगों के साथ वापस गीतांजलि चौराहा पहुंचे।
थाना प्रभारी के साथ मौके पर पीडि़त के आने तक सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मी भी आ गए, लेकिन वो घटना से इनकार करने लगे। मौके पर मटका बेचने वाली महिला ने घटनाक्रम की तस्दीक की जिसके बाद पुलिस अधिकारी ने कर्मियों को जमकर फटकारा। जब अधिकारी ने पॉइंट पर तैनात पुलिस कर्मियों के बारे में पूछताछ की तो मौके पर खड़े सिविल ड्रेस वाले कर्मी ने कहा कि खाना खाने के लिए गया हुआ था। इसके बाद हम लोगों को इलाज के लिए जेपी अस्पताल पहुंचाया। थोड़ी देर बाद सिविल ड्रेस वाले पुलिस कर्मी हमें गोविंदपुरा स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम ले गए। यहां सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हम लोगों की लोकेशन को ट्रेस किया और आरोपियों के फुटेज निकाल कर मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।
(जैसा कि 'पत्रिकाÓ को सुंदरलाल ने बताया।)घटना के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हो गए हैं। आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। चैन सिंह रघुवंशी, टीआई, टीटी नगर