भोपाल

भोपाल के डॉक्टरों ने की लोगों से अपील, घर में रहें और मास्क का करें प्रयोग,देखें वीडियो

घरों में रहें और अगर बाजार जा रहे है तो मास्क आदि का प्रयोग करें

भोपालMar 27, 2020 / 03:06 pm

Amit Mishra

भोपाल के डॉक्टरों ने की लोगों से अपील, घर में रहें और मास्क का करें प्रयोग

भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान के बाद अब भोपाल के डॉक्टर कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचने की अपील कर रहे है। कोलार के डां संदीप सिंह और अस्पताल में काम करने वाले राजकुमार चावरिया,ब्रजेश चावरिया,शुभम राठौर,बृजेन्द्र सिंह,मनोहर परते, राज चावरिया,पवन धौलपुरिया,पुष्पा केवट आदि ने भोपाल के वासियों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें और अगर बाजार जा रहे है तो मास्क आदि का प्रयोग करें, हाथ साबुन से धोए और समस समय पर सैनेटाइजर का प्रयोग करें और आप खुद स्वस्थ रहे और अपने परिवार को भी स्वस्थ रखें

प्रदेश में बढ रही है मरीजों की संख्या
आप को बता दें कि प्रदेश में लगातार मरीजों की संख्या बढ रही है। इंदौर में कोरोना के मरीजों की संख्या 10 से अधिक हो गई है वहीं ग्वालियर, जबलपुर, शिवपुरी और भोपाल मेें कोरोना के मरीज मिले है। बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए भोपाल के डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि घर में रहें और सुराक्षित रहें।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.