Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेब में सुसाइड नोट लेकर घूम रहा था Bhopal Double Murder Case का आरोपी, हुआ बड़ा खुलासा

Bhopal Double Murder Case: मध्यप्रदेश के भोपाल डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें एएसआई की जेब से सुसाइड नोट बरामद किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bhopal Double Murder Case

Bhopal Double Murder Case: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी एएसआई ने पत्नी और साली की मंगलवार को बेरहमी से चाकूओं से गोद कर हमला कर दिया था। जिसमें दोनों की मौत हो गई थी। इसके बाद आरोपी अपनी कार फरार हो गया था। जिसे देर शाम पुलिस ने मंडला से गिरफ्तार कर लिया है।

Bhopal Double Murder Case में बड़ा खुलासा


भोपाल डबल मर्डर केस में एएसआई योगेश मरावी के जेब से सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में ग्वालियर के एक एसआई से पत्नी में अवैध संबंधों का जिक्र है। सुसाइड नोट में इस बात जिक्र है कि एसआई को मारने के लिए फरार हुआ था। वह एसआई को मारने के बाद आरोपी खुद भी सुसाइड करने वाला था, लेकिन उसे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पूछताछ के लिए ऐशबाग थाने लाया गया है।

ये भी पढ़ें- पत्नी-साली का हत्यारा ASI मंडला से गिरफ्तार, खुलेंगे कई राज

मंडला के नैनपुर से आरोपी को किया गया था गिरफ्तार


आरोपी एएसआई योगेश मरावी अपनी कार क्रमांक CG04HS1052 से ड्राइवर को लेकर भोपाल लाया था। घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने कार और आरोपी की फोटो सभी जिलों में भेजी थी। इसके बाद पुलिस ने अलर्ट रहते हुए चेकिंग अभियान चलाया था। एएसआई योगेश मरावी को मंडला के नैनपुर की पिंडरई चौकी में कार रुकवा के गिरफ्तार कर लिया गया था।

ये भी पढ़ें- ASI ने पत्नी और साली को उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी