माफिया से जमीन मुक्त कराने में भोपाल, इंदौर, उज्जैन टॉप में
भोपालPublished: Nov 30, 2021 01:19:43 am
कलेक्टर, कमिश्नर कांफ्रेंस


माफिया से जमीन मुक्त कराने में भोपाल, इंदौर, उज्जैन टॉप में
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कलेक्ट, कमिश्नर कांफ्रेंस के दौरान माफिया के खिलाफ अभियान चलाने वाले में बेहतर काम करने वाले जिलों की हौसला अफजाई की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन, भोपाल, इंदौर, सागर जिलों ने माफिय़ायों से जमीन मुक्त कराने में अच्छा काम किया है। हमें माफियायों से जमीन मुक्त कराकर गरीबों को देना है। यह काम प्रभावी ढंग से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुक्त की गई जमीनों पर गरीबों के घरों का भूमिपूजन करने वे जाएंगे।