scriptBhopal Lady Bachchan will be seen opposite Big B in KBC | KBC में बिग बी के सामने नजर आएंगी भोपाल की "लेडी बच्चन" | Patrika News

KBC में बिग बी के सामने नजर आएंगी भोपाल की "लेडी बच्चन"

locationभोपालPublished: Nov 08, 2023 04:49:52 pm

Submitted by:

deepak deewan

'कौन बनेगा करोड़पति' का बुधवार और गुरुवार को प्रसारित होनेवाला एपिसोड भोपालवासियों के लिए खास है। इनमें भोपाल की प्रीति भाटी की हॉट सीट पर नजर आएंगी। प्रीति रैपिड एक्शन फोर्स में एएसआई हैं और देवास के खातेगांव के निवासी उनके पिता भी पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। खास बात यह है कि प्रीति भाटी की लंबाई के कारण उन्हें लेडी बच्चन के नाम से भी जाना जाता है।

kbc_preeti.png
भोपाल की प्रीति भाटी की हॉट सीट पर
'कौन बनेगा करोड़पति' का बुधवार और गुरुवार को प्रसारित होनेवाला एपिसोड भोपालवासियों के लिए खास है। इनमें भोपाल की प्रीति भाटी की हॉट सीट पर नजर आएंगी। प्रीति रैपिड एक्शन फोर्स में एएसआई हैं और देवास के खातेगांव के निवासी उनके पिता भी पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। खास बात यह है कि प्रीति भाटी की लंबाई के कारण उन्हें लेडी बच्चन के नाम से भी जाना जाता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.