भोपालPublished: Oct 18, 2023 07:50:03 am
Manish Gite
मध्य विधानसभा: 2023 के चुनाव में यहां 247997 मतदाता, पांच साल में बढ़े 13 हजार 673 वोटर
राजधानी की मध्य विधानसभा में इस बार मुकाबला रोचक होगा। पुराने शहर और नए शहर में लगभग बराबर की हिस्सेदारी वाली इस विधानसभा में वोटिंग के साथ मतगणना का पैटर्न भी लगभग फिक्स है। 2013 में 70 हजार वोट लाने वाला विजयी बना था तो 2018 मे विजयी उम्मीदवार को 76 हजार वोट मिले थे। इस आंकड़े के आधार पर कह सकते हैं कि इस बार भी जो उम्मीदवार 75 हजार से 80 हजार के बीच वोट लाएगा, उसकी जीत की उम्मीद ज्यादा रहेगी। इस बार भी कांग्रेस के वर्तमान विधायक आरिफ मसूद और भाजपा के पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह आमने सामने हैं।