scriptBhopal Metro coach will directly contact the driver in emergency | आपातकाल में सीधे ड्राइवर से संपर्क करा देगा भोपाल मेट्रो का कोच | Patrika News

आपातकाल में सीधे ड्राइवर से संपर्क करा देगा भोपाल मेट्रो का कोच

locationभोपालPublished: Aug 27, 2023 10:40:01 am

Submitted by:

deepak deewan

एमपी की राजधानी भोपाल में लोगों को भोपाल मेट्रो कोच की पहली झलक शनिवार को देखने को दिखी। 22 मीटर लंबे इस आधुनिक कोच में कई खासियत हैं। मेट्रो कोच आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से युक्त है।

metro27.png
मेट्रो कोच आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से युक्त है।
एमपी की राजधानी भोपाल में लोगों को भोपाल मेट्रो कोच की पहली झलक शनिवार को देखने को दिखी। 22 मीटर लंबे इस आधुनिक कोच में कई खासियत हैं। मेट्रो कोच आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से युक्त है। सबसे खास बात यह है कि भोपाल मेट्रो का यह कोच आपातकाल में सीधे ड्राइवर से संपर्क करा देगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.