आपातकाल में सीधे ड्राइवर से संपर्क करा देगा भोपाल मेट्रो का कोच
भोपालPublished: Aug 27, 2023 10:40:01 am
एमपी की राजधानी भोपाल में लोगों को भोपाल मेट्रो कोच की पहली झलक शनिवार को देखने को दिखी। 22 मीटर लंबे इस आधुनिक कोच में कई खासियत हैं। मेट्रो कोच आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से युक्त है।


मेट्रो कोच आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से युक्त है।
एमपी की राजधानी भोपाल में लोगों को भोपाल मेट्रो कोच की पहली झलक शनिवार को देखने को दिखी। 22 मीटर लंबे इस आधुनिक कोच में कई खासियत हैं। मेट्रो कोच आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से युक्त है। सबसे खास बात यह है कि भोपाल मेट्रो का यह कोच आपातकाल में सीधे ड्राइवर से संपर्क करा देगा।