अगले माह सुभाष स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन तक दौड़ेगी भोपाल मेट्रो
भोपालPublished: Aug 27, 2023 10:18:09 am
भोपाल में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। अगले माह यानि सितंबर में इसका ट्रायल शुरू हो जाएगा। सितंबर में मेट्रो का सुभाष स्टेशन से ट्रायल रन शुरू होगा।


भोपाल में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा
भोपाल में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। अगले माह यानि सितंबर में इसका ट्रायल शुरू हो जाएगा। सितंबर में मेट्रो का सुभाष स्टेशन से ट्रायल रन शुरू होगा। इससे पहले मेट्रो का रैक भोपाल में दस सितंबर के आसपास आएगा। ये सुभाष डिपो पर पहुंचेगा। रैक को स्टेशन तक पहुंचाने रैंप तैयार है। रैंप से ये सुभाष मेट्रो स्टेशन पहुंचेगा। ट्रायल रन यहीं से हरी झंडी दिखाकर शुरू किया जाएगा। यहां से मेट्रो ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक पहुंचेगी। प्रायोरिटी कॉरिडोर सुभाष स्टेशन से रानी कमलापति तक करीब चार किमी का है। इसके बाद दिसंबर तक ये एम्स तक बढ़ेगा।