scriptखुदाई से फूट गई नर्मदा मुख्य पाइप लाइन, 27 नवंबर को नहीं होगी शहर में पानी की सप्लाई | bhopal news | Patrika News

खुदाई से फूट गई नर्मदा मुख्य पाइप लाइन, 27 नवंबर को नहीं होगी शहर में पानी की सप्लाई

locationभोपालPublished: Nov 26, 2019 01:03:30 am

Submitted by:

manish kushwah

बुधवार को राजधानी के कई क्षेत्रों में नहीं आएगा पानी

खुदाई से फूट गई नर्मदा मुख्य पाइप लाइन, 27 नवंबर को नहीं होगी शहर में पानी की सप्लाई

खुदाई से फूट गई नर्मदा मुख्य पाइप लाइन, 27 नवंबर को नहीं होगी शहर में पानी की सप्लाई,खुदाई से फूट गई नर्मदा मुख्य पाइप लाइन, 27 नवंबर को नहीं होगी शहर में पानी की सप्लाई,खुदाई से फूट गई नर्मदा मुख्य पाइप लाइन, 27 नवंबर को नहीं होगी शहर में पानी की सप्लाई

भोपाल।
नर्मदा जलप्रदाय परियोजना की ग्रेविटी मेन में लीकेज सुधार कार्य के कारण बुधवार को शहर में पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी। जानकारी के अनुसार 1400 मिली मीटर व्यास की ग्रेविटी मेन में मंडीदीप व औबेदुल्लागंज के बीच हाइट्स स्कूल के सामने खुदाई के दौरान लीकेज हो गया है। लीकेज सुधार कार्य के लिए 27 नवम्बर को शट डाउन लिया जाएगा। इससे सुबह 6 बजे से 15 घंटे तक एमबीएसआर, बिड़ला मंदिर व अहमदपुर पम्प हाउस से जलप्रदाय बंद रहेगा। नर्मदा से जलप्रदाय वाले क्षेत्रों में जलप्रदाय नहीं होगा।
इन क्षेत्रों में नहीं आएगा पानी

नारियलखेडा, टीला जमालपुरा, मानव संग्रहालय, उच्च स्तरीय टैंक से जलप्रदाय किए जाने वाले क्षेत्र, जहांगीराबाद, बरखेड़ी, बैंक कालोनी, वसुंधरा कालानी, महाराणा प्रताप नगर, शिवाजी नगर, अरेरा हिल्स, राजीव नगर, अर्जुन नगर, सी.आई कालोनी, बोगदा पुल, न्यू सुभाष नगर, अफजल कालोनी, मोमिनपुरा, बालविहार, अशोका गार्डन, राजेन्द्र नगर, सेमरा, उच्च स्तरीय टैंक, चांदबड, नवीन नगर, डीग्राउंड हाउसिंग बोर्ड कालोनी, जनता क्वाटर्स, सहिंसा गार्डन, उच्च स्तरीय टैंक से प्रभावित किए जाने वाले क्षेत्र, गौतम नगर, रचना नगर, कस्तूरबा नगर, अशोक विहार, ए, बी सेक्टर एवं अभिरुचि परिसर, पद्मनाभ नगर, विकास नगर, ओल्ड सुभाष नगर, गोविन्द गार्डन, अन्ना नगर क्षेत्र, बावडिया कला, मिसरोद, रोहित नगर, इण्डस टाउन, सुरेन्द्र पैलेस, नारायण नगर, आर.आर.एल, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, सेंच्युरी अपार्टमेंट, साकेत नगर, 9 ए, 9 बी, महेशमती, अरविन्द विहार, बागमुगालिया एक्सटेंशन, लहारपुर, पिपलिया पेंदे खां, बरखेड़ा पठानी, आजाद नगर, शक्ति विहार, समन्वय नगर, अवधपुरी, खजूरीकला, न्यू शिव नगर, अलकापुरी, साकेत नगर, 4-ए, 4-बी, 4-सी क्षेत्र, आनन्द नगर, कोकता, ट्रांसपोर्ट नगर, बिजली कालोनी, गोंदियापुरा, जे.पी. कालोनी, अशोक विहार, मानव विहार, बालविहार, सूर्या कालोनी, रत्नागिरी, कालीबाड़ी 50 क्वाट्र्स, 07 क्वाट्र्स, 100 क्वाट्र्स, सोनागिरी ए, बी, सी सेक्टर, प्रकाश नगर, इन्द्रपुरी, ए, बी, सी सेक्टर, सतनामी नगर, राजीव नगर ए सेक्टर, अर्जुन नगर, भारत नगर, जे.के. रोड, नरेला संकरी, छत्तीसगढ़ लेबर कालोनी, दामखेडा, अयोध्या नगर, अटल नेहरू नगर, शिवानी नगर, रासलाखेडी, ब्लूमून कालोनी, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, करोंद चैराहा, एम.आई.जी क्वाट्र्स, नयापुरा, विश्वकर्मा नगर, कटारा हाउसिंग बोर्ड पूर्ण क्षेत्र, छात्रावास क्षेत्र आदि।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो