scriptएक कियोस्क में 24 मोबाइल कर सकते हैं चार्ज, दस रुपए प्रति घंटा देना होगा शुल्क | bhopal news | Patrika News

एक कियोस्क में 24 मोबाइल कर सकते हैं चार्ज, दस रुपए प्रति घंटा देना होगा शुल्क

locationभोपालPublished: Jan 22, 2020 12:53:26 am

Submitted by:

manish kushwah

 
भोपाल स्टेशन पर शुरू हुए दस कियोस्क

एक कियोस्क में 24 मोबाइल कर सकते हैं चार्ज, दस रुपए प्रति घंटा देना होगा शुल्क

एक कियोस्क में 24 मोबाइल कर सकते हैं चार्ज, दस रुपए प्रति घंटा देना होगा शुल्क

भोपाल. भोपाल स्टेशन पर अब वेटिंग रूम और प्लेटफार्म पर मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। रेलवे ने यहां 10 मोबाइल चार्जिंग कियोस्क लगाए हैं। प्रत्येक कियोस्क में एक साथ 24 मोबाइल चार्ज हो सकेंगे। इन सभी प्वॉइंट्स में सामान्य, सी-टाइप और आईफोन की डेटा केबल रहेगी। एक घंटे मोबाइल चार्ज करने के एवज में यात्री को दस रुपए देने होंगे। 20 अक्टूबर को प्लेटफार्म 6 की ओर बनी बिल्डिंग के शुभारंभ अवसर पर चार्जिंग कियोस्क बतौर ट्रायल लगाया गया था।
ऐसे काम करता है चार्जिंग कियोस्क
मोबाइल चार्जिंग कियोस्क में 24 लॉकर हैं। सॉफ्टवेयर सलेक्ट
कर यात्री इनमें से कोई भी लॉकर चुन सकते हैं। खाली लॉकर की ग्रीन लाइट ऑन होते ही मशीन में दस रुपए का नोट डालना होगा। पेमेंट स्वीकार होते ही लॉकर खुलेगा। फोन चार्जिंग पर लगाकर लॉकर बंद कर दिया जाएगा। यात्री को बारकोड युक्त स्लिप मिलेगी। इस स्लिप को स्केन करने पर लॉकर खुलेगा।
भोपाल स्टेशन पर 10 मोबाइल चार्जिंग कियोस्क लगाए हैं। महिला वेटिंग रूम में लगे कयोस्क की तकनीकी खराबी को दूर किया जा रहा है।
आईए सिद्दिकी, पीआरओ, भोपाल मंडल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो