scriptपांच मरीजों का होगा किडनी ट्रांसप्लांट, एनेस्थीसिया विभाग के वर्क स्टेशन का होगा उपयोग | bhopal news | Patrika News

पांच मरीजों का होगा किडनी ट्रांसप्लांट, एनेस्थीसिया विभाग के वर्क स्टेशन का होगा उपयोग

locationभोपालPublished: Jan 22, 2020 01:08:07 am

Submitted by:

manish kushwah

ट्रांसप्लांट के लिए पंाच मरीजों का चयन कर दिया गया है।

पांच मरीजों का होगा किडनी ट्रांसप्लांट, एनेस्थीसिया विभाग के वर्क स्टेशन का होगा उपयोग

पांच मरीजों का होगा किडनी ट्रांसप्लांट, एनेस्थीसिया विभाग के वर्क स्टेशन का होगा उपयोग

भोपाल. हमीदिया अस्पताल में प्रस्तावित रीनल किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर का काम धीरे-धीरे ही सही पर आगे बढ़ा है। मंगलवार को ट्रांसप्लांट की बड़ी दिक्कत को दूर किया गया। यूनिट में ट्रांसप्लांट के लिए जरूरी ओटी वर्क स्टेशन अब एनेस्थीसिया विभाग उपलब्ध कराएगा। इसके साथ ही ट्रांसप्लांट के लिए पंाच मरीजों का चयन कर दिया गया है। ओटी वर्क स्टेशन की दिक्कत खत्म होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि एक महीने में ट्रांसप्लांट प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
गांधी मेडिकल कॉलेज में डॉ. अरुणा कुमार के बाद स्थायी डीन की नियुक्ति नहीं हो सकी। उनके बाद डॉ. टीएन दुबे को प्रभार दिया गया। नियमानुसार प्रभारी डीन सीधे खरीदी प्रक्रिया नहीं कर सकते हैं। हालांकि डॉ. दुबे मप्र मेडिकल यूनिवर्सिटी का कुलपति बनने के बाद रिलीव हो गए। फिलहाल डॉ. आदित्य अग्रवाल प्रभारी डीन हैं।
बैठक में डीन बोले-हमारी मशीन ले लो
बैठक में ओटी मशीन का मुद्दा उठा तो प्रभारी डीन डॉ. आदित्य अग्रवाल ने एनेस्थीसिया विभाग के वर्क स्टेशन के उपयोग का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि नई मशीन आने तक एनेस्थीसिया विभाग की मशीन पर काम किया जाएगा।
किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट के लिए एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन का उपयोग होगा। अन्य तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
डॉ. आदित्य अग्रवाल, प्रभारी डीन, जीएमसी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो