भोपाल

स्कूल बंद होने से पिछली कक्षाओं का भी पढ़ाएंगे पाठ

-कोरोना की भेंट चढ़े शिक्षण सत्र को के लिए स्कूलों में दक्षता उन्नयन की कवायद

भोपालSep 16, 2021 / 10:43 pm

manish kushwah

स्कूल बंद होने से पिछली कक्षाओं का भी पढ़ाएंगे पाठ

भोपाल. कोरोना संक्रमण के चलते 18 महीनों से बंद स्कूलों को 20 सितंबर से फिर से खोला जा रहा है। ऐसे में मौजूदा शिक्षण सत्र के तीन महीने से अधिक बीत जाने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षाओं के संचालन का खाका तैयार किया है, जिससे विद्यार्थियों का कोर्स समय पर पूरा कराया जा सका। ये कवायद कक्षा पहली से पांचवीं के लिए की गई है। इसके मुताबिक पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों को एक साथ पढ़ाया जाएगा। इसके पीछे वजह पिछले साल स्कूलों का बंद होना था। इस लर्निंग गेप को दूर करने इस साल दूसरी कक्षा में आए विद्यार्थियों को शुरुआत में पहली कक्षा का ही पाठ पढ़ाया जाएगा, ताकि उनकी बुनियाद मजबूत हो सके। इसके लिए कक्षा एक दौर दो की कक्षाएं एक ही शिक्षक द्वारा संचालित की जाएंगी। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र के अपर मिशन संचालक लोकेश कुमार जांगिड़ ने सभी जिला परियोजना अधिकारियों और प्राचार्यों को निर्देश जारी किए हैं।
ऐसे पूरा होगा शिक्षण सत्र
18 महीने से स्कूल बंद होने के कारण विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश दिया गया है। ऐसे में दक्षता उन्नयन के लिए पहले की कक्षाओं का कोर्स पढ़ाया जाना है। सितंबर से अक्टूबर तक गणित विषय में दो अंकों को जोड़, घटाना, भाग और गुणा करना बताया जाएगा। हिन्दी विषय में दो वक्यों को जोडऩा और उन्हें पढऩे की प्रेक्टिस कराई जाएगी। इस हिसाब से नवंबर- दिसंबर में पिछले साल का 40 से 50 फीसदी कोर्स पूरा होगा। इसके अलावा जनवरी 2020 तक मौजूदा कक्षा के 60 फीसदी कोर्स को कवर किया जाएगा। कोर्स का 40 फीसदी हटाया जाएगा।
कक्षा तीन से पांच तक ये योजना
-20 से 27 सितंबर तक कक्षा तीन से पांच के विद्यार्थियों को प्रयास अभ्यास पुस्तिका पर काम कराया जाएगा।
-28 सितंबर से 13 नंबर तक कक्षा चार के लिए दक्षता उन्नयन के साथ ही हिन्दी, अंगे्रजी और गणित के कालखंड लगेंगे। कक्षा पांच के लिए सुबह 10.30 से 2 बजे तक दक्षता उन्नयन।
-15 नवंबर से 15 जनवरी तक पूर्व कक्षाओं को कोर्स पूरा किया जाएगा। इसके लिए अलग से ब्रिज कोर्स मुहैया होगा। दक्षता उन्नयन के लिए बूस्टर डोज वाला कालखंड लगेगा।
16 जनवरी से 26 अप्रेल तक मौजूदा कक्षा के पाठ्यक्रम के मुताबिक शिक्षण कार्य होगा।

Home / Bhopal / स्कूल बंद होने से पिछली कक्षाओं का भी पढ़ाएंगे पाठ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.