scriptनियम तोडऩे पर 9 महीने में 7362 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित | bhopal news | Patrika News

नियम तोडऩे पर 9 महीने में 7362 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित

locationभोपालPublished: Jan 14, 2022 10:43:47 pm

Submitted by:

manish kushwah

ट्रैफिक पुलिस ने परिवहन विभाग को भेजे थे 10171 लाइसेंस निलंबन के प्रस्ताव

नियम तोडऩे पर  9 महीने में 7362  वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित

नियम तोडऩे पर 9 महीने में 7362 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित

भोपाल. प्रदेश की सडक़ों पर सुरक्षित सफर में बाधक बन रहे वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने के साथ ही लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। एक जनवरी से ३० सितंबर तक प्रदेशभर में १०१७१ वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित करने का प्रस्ताव परिवहन विभाग को भेजा गया। इनमें से ७३६२ के लाइसेंस निलंबित किए गए। यहां बता दें कि सबसे अधिक लाइसेंस रेड लाइट सिग्नल का उल्लंघन करने पर निलंबित किए गए हैं। इसके बाद वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने वालों के लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की गई। मालूम हो कि एक से अधिक बार ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर ट्रैफिक पुलिस द्वाराग संबंधित वाहन चालक का लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की जाती है।
ट्रेफिक सिग्नल तोडऩे वालों पर सबसे अधिक कार्रवाई
कारण—-लाइसेंस निलंबन के प्रस्ताव—- निलंबित लाइसेंस
रेड लाइट जम्प—७२३२—–५९८१
वाहन चलाते समय फोन बात—१६२०—७०४
ओवरलोडिंग (मालवाहक)—४६६—-६५
ओवर स्पीडिंग—-४५५—-३३५
नशे में ड्राइविंग—३७५—–२७७
मालवाहक में सवारी—-२३—००

इस महीने से पीओएस मशीन से चालान
पॉइन्ट ऑफ सेल मशीन (पीओएस) के जरिये ट्रैफिक चालान की कार्रवाई इस महीने से शुरू होगी। इसके लिए प्रदेशभर के ६५ ट्रैफिक थानों के अलावा हाइवे के थानों को १८०० पीओएस मशीन दी गई हैं। इन मशीनों को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए तय चालान की राशि के हिसाब से शेड्यूल किया गया है। इसके लिए पांच बैंकों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, आइसीआइसीआइ और एचडीएफसी से एमओयू साइन किए गए हैं। ट्रैफिक स्टाफ को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है। पीओएस मशीन के जरिये चालान की राशि संबंधित बैंक से ट्रेजरी में जमा होगी। पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के एडीजी जी जनार्दन के मुताबिक जनवरी महीने से पीओएस मशीन से चालानी कार्रवाई शुरू की जाएगी। पीओएस मशीन के लिए इंटरनेट कनेक्शन की व्यवस्था की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो