scriptbhopal news | शहर में 55 फीसदी लोग अब मोबाइल बैंकिंग से कर रहे ट्रांजेक्शन | Patrika News

शहर में 55 फीसदी लोग अब मोबाइल बैंकिंग से कर रहे ट्रांजेक्शन

locationभोपालPublished: Jan 10, 2023 07:19:39 pm

Submitted by:

jitendra yadav

भोपाल. बिल भुगतान समेत अन्य लेनदेन में भोपाल काफी बदल गया है। बिजली कंपनी, नगर निगम, गारंटी केंद्र जैसे आम जनता से लेन देन से जुड़े विभागों में 60 फीसदी बिल व शुल्क अब ऑनलाइन जमा हो रहा है। इस मामले में बिजली कंपनी सबसे अव्वल है। यहां दिसंबर 2022 तक 90 फीसदी भुगतान ऑनलाइन हो गया। जबकि 80 फीसदी दुकानदारों ने लेन देन के इस नवाचार को अपना लिया है। ये रोजाना के तीन घंटे बचा रहे हैं।

शहर में 55 फीसदी लोग अब मोबाइल बैंकिंग से कर रहे ट्रांजेक्शन
शहर में 55 फीसदी लोग अब मोबाइल बैंकिंग से कर रहे ट्रांजेक्शन
चौक बाजार से जुड़े दुकानदार मनीष अग्रवाल का कहना है कि ये एक बड़ा बदलाव है। कुछ साल पहले रोजाना कम से कम तीन घंटे इस काम में लगते थे। अलग से एक कर्मचारी रखना होता था। कैश हैंडलिंग पर ही रोजाना 700 से 900 रुपए तक खर्च हो जाते थे। अब ये लगभग बचने लगा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.