नई सडक़ों के निर्माण में न बनें ब्लैक स्पॉट, होगा सेफ्टी ऑडिट
भोपालPublished: Apr 06, 2023 09:47:38 pm
-मप्र सडक़ सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद तय की विभागों की जिम्मेदारी


नई सडक़ों के निर्माण में न बनें ब्लैक स्पॉट, होगा सेफ्टी ऑडिट
भोपाल. मप्र में यातायात को सुरक्षित बनाने और हादसों को कम करने के लिए लीड एजेंसी परिवहन विभाग की अगुआई में पुलिस समेत सडक़ निर्माण एजेंसियां मिलकर काम करेंगी। पिछले महीने हुई मप्र सडक़ सुरक्षा परिषद की बैठक में तय हुए बिन्दुओं के आधार पर आगामी कार्रवाई और इसके लिए जिम्मेदार विभागों की भूमिका तय की गई है। परिषद की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी। इसमें मप्र में सडक़ हादसों और इनमें होने वाली मौतों के आंकड़ों को कम करने पर विशेष जोर दिया गया था। प्रदेश की सडक़ों पर मौजूद ब्लैक स्पॉट्स को चिह्नित कर इन्हें स्थायी रूप से खत्म करने और इसका किसी स्वतंत्र एजेंसी से ऑडिट कराना भी जरूरी किया गया है। साथ ही नई बनने वाली सडक़ों में ब्लैक स्पॉट की मौजूदगी न बने इसके लिए भी सेफ्टी ऑडिट कराने का जिम्मा परिवहन विभाग और सडक़ निर्माण एजेंसियों को उठाना होगा। मप्र की नई सडक़ सुरक्षा नीति को भी तैयार किया जाएगा।