scriptफर्राटा बुलेट, कानफोडू शोर पर ट्रैफिक पुलिस की लगाम, एडवाइजरी नहीं मानी तो चलो थाने | bhopal police | Patrika News
भोपाल

फर्राटा बुलेट, कानफोडू शोर पर ट्रैफिक पुलिस की लगाम, एडवाइजरी नहीं मानी तो चलो थाने

अभिभावकों से भी अपील, रफ्तार का शौक लाड़ले के लिए हो सकता है जानलेवा
भोपाल. पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद राजधानी भोपाल में पहली बार फर्राटा भरने वाली बुलेट मोटरसाइकिल की रफ्तार और इसके मोडिफाइड साइलेंसर से पैदा होने वाले कानफोडू शोर पर ट्रैफिक पुलिस लगाम कसी है।

भोपालMay 11, 2022 / 08:08 pm

हर्ष पचौरी

patrika

Police surrounded the village in the early hours in search of theft ac

ट्रैफिक पुलिस ने 300सीसी एवं इससे अधिक क्षमता की मोटरसाइकिल एवं बुलेट वाहन के इस्तेमाल को लेकर बाकायदा एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि एडवाइजरी का पालन नहीं करने वाले नौजवानों को पकड़कर थाने लाया जाएगा और जुर्माने के साथ वाहन जप्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अभिभावक भी अपने युवा बच्चों को महंगे एवं खतरनाक स्पीड वाले वाहन उपलब्ध कराते समय सावधानी बरतें क्योंकि रफ्तार का शौक जानलेवा भी बन सकता है।
इसलिए एडवाइजरी जरुरी

– बाइक चालक द्वारा सुरक्षा उपकरणों जैसे हेलमेट आदि को धारण नहीं करना स्वयं के लिए घातक हो जाता है। साथ ही बाइक्स में माॅडीफिकेशन किया जाता है। माॅडीफाइड सायलेंसर का प्रयोग जहां एक ओर ध्वनि प्रदूषण करता है वहीं दूसरी ओर आमजन को नियमित क्रियाकलाप में बाधा उत्पन्न करता है।
इससे मोटर व्हीकल एक्ट सहित अन्य कानूनों का उल्लंघन होता है।
– शहर मेें विगत वर्ष में 2616 सड़क दुर्घटनायें हुई हैं। इसमें 253 व्यक्ति मृत एवं 2190 व्यक्ति घायल हुए हैं । इन सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 59 मृत, 60 गंभीर घायल एवं 56 साधारण घायल हुए। इसके अलावा अन्य 72 मृतक तथा 52 घायल वाहन चालक 15 से 45 वर्ष आयु वर्ग के हैं।
– 48 फीसदी सड़क दुर्घटनाओं में चालक द्वारा हेलमेट का उपयोग करना नहीं पाया गया।

———

ये है पुलिस की एडवाइजरी
– अपनी बाइक को निर्धारित गतिसीमा में रखें ।
– बाइक चलाते समय निर्धारित मापदंड का हेलमेट धारण करें।
– शराब पीकर वाहन चालन नहीं करें ।
– बाइक चालन में बगल में चलने वालों की सुरक्षा का ध्यान रखें ।
– वाहन पर निर्धारित नम्बर प्लेट लगाएं।
– यातायात संकेतकों का अक्षरशः पालन करें ।
– वाहन में किसी प्रकार का माॅडीफिकेशन पूर्णतः वर्जित है ।
– सड़क पर स्टंट एवं रेसिंग न करें ।
– अभिभावकों से अपेक्षा है कि अपने बच्चों को वाहन के सुरक्षित उपयोग के संबंध में निरंतर जागरूक करते रहें एवं उनके वाहन चालन पर सतत् निगरानी रखें ।
वर्जन—-
एडवाइजरी नागरिकों की सुरक्षा के लिए लागू की गई है। इसका उल्लंघन करने वाले युवाओं के वाहन जप्त किए जा रहे हैं।
हंसराज, डीसीपी, ट्रैफिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो