ऐसे भेजा गया स्पूफिंग ईमेल प्रॉक्सी सर्वर, वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क एवं इंटरनेट प्रोटोकॉल के जरिए मिशनरिज स्कूल संचालकों एवं प्रिंसिपल कार्यालय को स्पूफिंग ईमेल भेजे गए थे। स्पूफिंग के जरिए फर्जी ईमेल तैयार करने वाले आरोपी ने विदेश में रखे जीमेल एवं दूसरी कंपनियों के सर्वर ऐड्रेस का इस्तेमाल कर मेल भेजा है ताकि पुलिस को ऐसा लगे कि बेलारूस वर्जीनिया अलास्का जैसे विदेश के शहरों से ईमेल जनरेट किया गया है। साइबर पुलिस इस बात का पता लगा चुकी है कि भेजा गया ईमेल स्पूफिंग टेक्नोलॉजी के जरिए जारी हुआ था। जीमेल प्लेटफॉर्म के जरिए मेल स्पूफिंग की गई है इसलिए वर्जिनियां एवं बेलारूस में रखे ईमेल के सरवर हेड क्वार्टर का एड्रेस बार-बार सामने आ रहा है। पुलिस को आशंका है कि भोपाल से जुड़े किसी आरोपी ने ही चार अलग-अलग इंटरनेट प्रोटोकोल एड्रेस के जरिए स्पूफिंग ईमेल भोपाल भेजा है।
वर्जन------ कोयंबटूर के वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क एवं इंटरनेट प्रोटोकॉल की जानकारी का पता लगाने जल्दी एक टीम भेजी जा रही है। अमित कुमार, डीसीपी, साइबर क्राइम