scriptघट गई लोगों में इलेक्ट्रिक वाहन की पूछ परख | bhopal police | Patrika News

घट गई लोगों में इलेक्ट्रिक वाहन की पूछ परख

locationभोपालPublished: May 19, 2022 07:48:30 pm

गर्मी के मौसम में इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने के दौरान हुई अग्नि दुर्घटनाओं के बाद लोगों में इलेक्ट्रिक वाहन की पूछ परख घट गई है पिछले 1 सप्ताह के दौरान क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में एक भी नया इलेक्ट्रिक व्हीकल रजिस्ट्रेशन का अपॉइंटमेंट फिक्स नहीं हुआ है

ev1.jpg
18 दिन पहले बैटरी चार्जिंग के दौरान शहर में एक दुर्घटना हुई थी इस दौरान नयापुरा न्यू जेल रोड में रहने वाले वाहन मालिक राहुल गुरु के घर में खड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल जलकर राख हो गई थी पीड़ित परिवार में इलेक्ट्रिक व्हीकल 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली अपनी बेटी के लिए खरीदी थी काया कंपनी की लगभग 90000 कीमत वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदकर परिवार इसका इस्तेमाल कर रहा था शाम को कोचिंग क्लास से लूटने के बाद वेट परिवार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को पार्किंग में चार्जिंग पॉइंट पर लगा दिया था देर रात बैटरी मैं तेज धमाका हुआ और थोड़ी ही देर में पूरा वाहन जलकर राख हो गया वाहन मालिक राहुल गुरु अभी भी मुहावरे के लिए कंपनी और डीलर के चक्कर काट रहे हैं।
उपभोक्ता अदालत में कर सकते हैं दावा
शोरूम से महंगी कीमत में इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद कर बेहतर सेवा प्राप्त नहीं करने वाले उपभोक्ता कानूनी कार्रवाई के लिए उपभोक्ता अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं नयापुरा में रहने वाले पीड़ित वाहन मालिक राहुल गुरु ने भी कंपनी एवं डीलर को चेतावनी दी है कि यदि उनका मुआवजा स्वीकृत नहीं किया गया तो वह केस लगाएंगे पीड़ित परिवार के मुताबिक हादसे के बाद घर पर हुए नुकसान की मरम्मत में ही उनके 40 हजार से अधिक रुपए खर्च हो चुके हैं पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्होंने कहा इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम से वाहन खरीदा था डीलर एवं शोरूम संचालक के मुताबिक मामले की जांच के लिए इंदौर स्थित कंपनी से लिखा पढ़ी की जा रही है vke dks ds fy,
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो