scriptरेलवे मेंटनेंस- भोपाल,जोधपुर एक्सप्रेस निरस्त, भगत की कोठी, बिलासपुर-भोपाल ट्रेन जून में भी नहीं चलेगी | bhopal police | Patrika News

रेलवे मेंटनेंस- भोपाल,जोधपुर एक्सप्रेस निरस्त, भगत की कोठी, बिलासपुर-भोपाल ट्रेन जून में भी नहीं चलेगी

locationभोपालPublished: May 24, 2022 09:27:57 pm

असुविधा से बचने रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से करें संपर्क
 
जोधपुर मण्डल में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई है। जोधपुर मण्डल के मेड़ता रोड-जोधपुर जंक्शन रेल खण्ड पर खरियाखान गढ़-पीपर रोड स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण का काम होना है।

Railways retires 19 officials; 75 opted for VRS

Railways retires 19 officials; 75 opted for VRS

इस कारण कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ को आंशिक निरस्त एवं कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही भगत की कोठी और बिलासपुर एक्सप्रेस जून में भी नहीं चलेगी। इसके साथ ही कई ट्रेन के रद्द की अवधि बढ़ाई गई है।
यह ट्रेन निरस्त रहेगी

– गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 11 जून से 22 जून तक (12 ट्रिप) और गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 12 जून से 23 जून तक (12 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों का रुट बदला

– 11 जून एवं 18 जून को चलने वाली गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन, अजमेर-फुलेरा और 15 जून एवं 22 जून को चलने वाली गाड़ी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-अजमेर-मारवाड़-जोधपुर होकर गंतव्य को जाएगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह गाड़ी दोनों दिशाओं में किशनगढ़, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन एवं पाली मारवाड़ स्टेशनों पर रुकेगी।
– 18 जून को चलने वाली गाड़ी संख्या 20482 तिरिचुरापल्ली-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जंक्शन होकर तथा 22 मई को चलने वाली गाड़ी संख्या 20481 भगत की कोठी-तिरिचुरापल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़ जंक्शन-अजमेर-फुलेरा होकर गन्तव्य के लिए चलाई जाएगी। परिवर्तित मार्ग पर यह गाड़ी दोनों दिशाओं में किशनगढ़-अजमेर-मारवाड़ जंक्शन एवं पाली मारवाड़ स्टेशनों पर रुकेगी।

निरस्त रहने की अवधि में इजाफा

– गाड़ी संख्या 22169/22170 रानी कमलापति-संत्रागाछी-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 18235/18236 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस का निरस्तीकरण अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

– गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 22 जून तक तथा गाड़ी संख्या 22170 संत्रागाछी-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 23 जून तक निर्धारित दिनों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
– गाड़ी संख्या 18235/18236 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 25 मई से 24 मई तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

– गाड़ी संख्या 20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 20845/20844 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों की निरस्तीकरण अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
– गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से 24, 30, 31 मई तथा 6, 7, 13, 14, 20 एवं 21 जून को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।

– गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी स्टेशन से 28 मई, 02, 04, 09, 11, 16, 18, 23 एवं 25 जून को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
– गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 26, 38 मई, 02, 04, 09, 11, 16, 18 एवं 23 जून को रद्द रहेगी।

– गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर स्टेशन से दिनांक 29, 31 मई, 05, 07, 12, 14, 19, 21 एवं 26 जून को रद्द रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो