script

ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा- 22 मेल,एक्सप्रेस ट्रेन में लगेंगे अतिरिक्त कोच

locationभोपालPublished: May 28, 2022 07:53:08 pm

महाराष्ट्र, गुजरात, जयपुर, जोधपुर जाने मिलेगी सुविधा
20 मार्च 2020 से ट्रेनों के संचालन पर लगे प्रतिबंधों को हटाने का क्रम जारी है। भोपाल के बाद रतलाम मंडल ने भी अपनी 22 ट्रेनों में जनरल कोच लगाने का फैसला लिया है।

railway.png

Passengers

मंडल ने रेल मंत्रालय प्रस्ताव भेजकर इन ट्रेनों में जनरल टिकट चालू करने की अनुमति मांगी थी। मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद इन ट्रेनों का संचालन अतिरिक्त कोच लगाकर जनरल टिकट सुविधा के साथ किया जा सकेगा। रतलाम से चलकर बैरागढ़, भोपाल एवं निशातपुरा से कटने वाली इन ट्रेनों में यात्रियों को महाराष्ट्र, गुजरात, जयपुर, जोधपुर जाने के लिए सुविधा मिलेगी।
ये ट्रेनें चलेंगी जनरल कोच के साथ
ट्रेन 12961 मुंबई सेंट्रल-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस का डी3 एवं डीएल1 कोच 6 जून से
ट्रेन 12962 इंदौर-मुंबई सेंट्रल अवंतिका एक्सप्रेस का डी3 एवं डीएल1 कोच 7 जून से
ट्रेन 22933 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का डी3 कोच 13 जून से
ट्रेन 19319 वेरावल-इंदौर एक्सप्रेस का डी4, डीएल1 एवं डीएल2 कोच 1 जून से
ट्रेन 19320 इंदौर-वेरावल एक्सप्रेस का डी4, डीएल1 एवं डीएल2 कोच 7 जून से
ट्रेन 19309 गांधीनगर कैपिटल-इंदौर एक्सप्रेस का डी4, डीएल1 एवं डीएल2 कोच 1 जून से
ट्रेन 19310 इंदौर-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस का डी4, डीएल1 एवं डीएल2 कोच 1 जून से
ट्रेन 19323 डॉ आंबेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस का डी 6 से डी10 कोच 1 जून से
ट्रेन 19329 इंदौर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस का डी3, डी4, डीएल1 एवं डीएल 2 कोच 4 जून से
ट्रेन 19333 इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस का डी4, डीएल1 एवं डीएल 2 कोच 11 जून से
ट्रेन 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस का डी6 से डी 10 कोच 17 जून से
ट्रेन 22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस का डी3 एवं डी4 कोच, 1 जून से
ट्रेन 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस का डी4 कोच 3 जून से
ट्रेन 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस का डी4 कोच 4 जून से
ट्रेन 22984 इंदौर-कोटा एक्सप्रेस का डी2, डी3 एवं डी4 कोच 1 जून से
ट्रेन 12995 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर एक्सप्रेस का डी4 एवं डीएल1 कोच 10 जून से
ट्रेन 12979 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का डी4 एवं डीएल1 कोच 2जून से
ट्रेन 14802 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस का डी3 एवं डी4 कोच 4जून से
ट्रेन 12973 इंदौर-जयपुर एक्‍सप्रेस का डी3 कोच 6 जून से
ट्रेन 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस सभी सामान्य कोच 8 जुलाई से।

ट्रेंडिंग वीडियो